नई दिल्ली: तिमारपुर विधानसभा के तिमारपुर वार्ड से गंदगी का निस्तारण करने के लिए सांसद मनोज तिवारी ने अपने फंड से 21लाख रुपये की 5 ई रिक्शा कूड़ा उठाने के लिए तिमारपुर वार्ड के निगम पार्षद अमर दादा सांगवान को भेंट की है. जिससे इलाके में साफ सफाई का काम होगा और गलियों में खाली प्लॉट में डलने वाले कूड़े को उठाकर बड़ी गाड़ियों तक इन ई रिक्शाओं के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. जिससे इलाके के लोगों को राहत मिलेगी.
लंबे समय से थी मांग
तिमारपुर वार्ड से कांग्रेस निगम पार्षद अमर लता सांगवान ने बताया कि लंबे समय से दिल्ली नगर निगम के द्वारा अपने निगम पार्षदों को फंड नहीं मिल रहा था. फंड की तंगी के चलते इलाके में सारे विकास कार्य रुके हुए थे और निगम पार्षद दिल्ली सरकार और सांसद से फंड की गुहार लगा रहे थे.
इलाके में लगे गंदगी के अंबार को हटाने के लिए फंड दिया जाए लेकिन फंड नहीं मिलने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए आज तिमारपुर विधानसभा के तिमारपुर वार्ड में उत्तरी पूर्वी लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने निगम पार्षद को सांसद फंड से 21 लाख रुपये की 5 ई रिक्शा भेंट की है, जिनसे इलाके की गंदगी हटाने का काम होगा और अब इलाके में गंदगी के ढेर नहीं दिखाई देंगे.
आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
निगम पार्षद ने बताया कि तिमारपुर विधानसभा में "आप" पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे विधायक है. जो इलाके में नजर नहीं आते, जिसकी वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आम जनता के साथ-साथ निगम पार्षद भी विधायक से साफ सफाई की गुजारिश लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन विधायक जनता की समस्या पर ध्यान नहीं देते, जिसका खामियाजा सभी को उठाना रहा है.
राजनीति के चलते नहीं हो रहे काम
अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्टियों की राजनीति के चलते इलाके की जनता तीनों पार्टियों के बीच में पिस रही है. सांसद भाजपा, विधायक आम आदमी पार्टी व इलाके की स्थानीय निगम पार्षद कांग्रेस पार्टी से हैं. तीनों पार्टियों में आपस में राजनीतिक तालमेल ना होने के चलते खामियाजा इलाके की जनता को उठाना पड़ रहा है.
सांसद अपने फंड से तिमारपुर वार्ड के लिए पांच ई रिक्शा और देने की बात की जा रहे हैं, जिससे इलाके की सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा और लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी.