नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बिजली की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके बाद सभी दलों द्वारा विरोध में राजनीति राजनीति भी शुरू कर दी गई है. बीजेपी ने जहां सदर बाजार के बाड़ा टोटी चौक पर प्रदर्शन किया और सीएम केजरीवाल का पुतला फूंका. वहीं, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की कि कोशिश की.
पूर्व महापौर जय प्रकाश का कहना है कि जब दिल्ली में आप सरकार आई थी, तो उसने वादा किया था कि पानी माफ, बिजली हाफ देंगे. सालों बाद आज ये स्थिति है कि नल में पानी नही आता. यदि कभी-कभार आता भी है तो गंदा और बदबूदार होता है, जिसका प्रयोग भी नही किया जा सकता. उन्होंन कहा कि दिल्ली सरकार जनता को मूर्ख बना रही है. पिछले कुछ समय से मनमाने ढंग से तीसरी बार सरकार बिजली के दाम बढ़ा रही है, जिसका असर सीधे जनता की जेब पर पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः अलीपुर हादसे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू, अब बीजेपी ने 'आप' नेता को बताया जिम्मेदार
वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों की मिलीभगत से दिल्ली को बिजली नहीं मिल रही है. जो प्लांट दिल्ली में बिजली के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुरू कराया था, उस पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने लिख कर दिया कि दिल्ली को प्लांट से बिजली की जरूरत नहीं है. दिल्ली के सांसदों ने यहां की बिजली हरियाणा को देनी शुरू कर दी, जिससे दिल्ली में बिजली का संकट बढ़ गया है. वहीं, बिजली का रेट भी बढ़ा दिया गया है. कांग्रेस ने इसकी सीएजी से जांच कराने की मांग की है.