नई दिल्ली ::रोहिणी जिले में चल रहे ऑपरेशन पराक्रम के तहत स्नैचिंग, डकैती और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. बेगमपुर पुलिस की पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल सहित दो जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
आपको बता दें कि रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि रोहिणी क्षेत्र में स्नैचिंग, डकैती और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को रोकने और उन पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन 'पराक्रम' चलाया गया है. इसी के मद्देनजर बीते 3 अक्टूबर को शाम करीब 4 बजे गश्त के दौरान बेगमपुर पुलिस की टीम ने रोहिणी सेक्टर 32 के पास एक मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया. पुलिस टीम को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया.
शख्स की तलाशी लेने पर उसके पास से दो जिंदा कारतूस से भरी एक देशी पिस्तौल बरामद की गई. युवक की पहचान मोहम्मद शफीद उर्फ अजमल के रूप में हुई, जो बेगमपुर का ही रहने वाला है.जिले के डीसीपी के मुताबिक लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने एक डकैती के मामले में अपनी संलिप्तता का भी खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बेगमपुर थाने में ही दर्ज तीन मामलों को भी सुलझाने का दावा किया है. फिल्हाल पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही में जुट गई है, साथ ही हथियार के स्रोत का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है.
ये भाी पढ़ें: करावल नगर में युवक का चाकू गोदने और सिर कुचलने का CCTV फुटेज आया सामने
ये भाी पढ़ें: गोविंदपुरी हत्या मामले में दो आन्य आरोपी देहरादून से गिरफ्तार