नई दिल्ली: आयुष मंत्रालय द्वारा हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए 'आयुष 64' औषधि की शुरुआत की है. इस औषधि का वितरण देश भर में किया जा रहा है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली कैसे पीछे रह सकती है. दिल्ली में भी 'आयुष 64' औषधि का वितरण तेजी के साथ किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को कोरोना मुक्त किया जा सके.
रोहिणी सेक्टर 19 में 'आयुष 64' औषधि का निशुल्क वितरण किया जा रहा है. यह औषधि उन कोविड संक्रमित रोगियों को प्रदान किए जा रहे हैं, जो अस्पताल में भर्ती नहीं हैं, जिनका उपचार घर पर ही किया जा रहा है. ये औषधि केवल कोविड 19 संक्रमित रिपोर्ट के आधार पर ही परिजन को दिया जा रहा है.
इस मौके पर जानकारी देते हुए डॉ. राघवेंद्र ने बताया कि हल्के लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को चिकित्सक की देख-रेख में आयुष-64 की औषधि दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि आयुष-64 में वायरस से लड़ने, बुखार ठीक करने और रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के गुण उपस्थित हैं. डॉ. राघवेंद्र के अनुसार, ये 10 दिनों के लिए दी जा रही है और अगर उसके बाद भी किसी को जरूरत महसूस होती है तो वह इसको ले सकता है.
डॉ. प्रीति ने बताया कि यह औषधि डॉक्टरों द्वारा दी जाने वाली सामान्य दवाइयों के साथ ही दी जाती है. डॉ. प्रीति ने बताया कि ये औषधि बिना किसी साइड इफेक्ट के शरीर में असर करती है और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती है.
पढ़ें-देश के कई राज्यों में कबाड़ हो रहे हैं पीएम केयर्स के तहत मिले वेंटिलेटर