नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. दरअसल दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को आर्थिक सहायता देना शुरू किया है. आर्थिक सहायता की धनराशि अब लोगों के खाते में आना शुरू भी हो गई है. जिसको लेकर ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.
आर्थिक सहायता से ऑटो-टैक्सी चालकों में खुशी का माहौल
राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन है. लिहाज़ा सभी लोग अपने घरों में लॉक है. ऐसे में रोजाना दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के सामने काफी दिक्कत परेशानी आ रही है. इसी कतार में है दिल्ली के ऑटो टैक्सी ड्राइवर और ई-रिक्शा चालक, जिनके सामने अपने घर परिवार के लिए रोजी रोटी का बंदोबस्त कर पाना सबसे बड़ा सवाल बन गया है. ऐसे ही ऑटो टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों के लिए दिल्ली सरकार ने आर्थिक सहायता के रूप में 5000 रुपये उनके बैंक खाते में डालने की घोषणा की थी. जो अब धीरे-धीरे इन लोगों के बैंक खाते में आनी शुरू हो गई है.
'इस सहायता से घर परिवार चलाने में काफी मदद मिलेगी'
दिल्ली सरकार की ओर से मिल रही इस आर्थिक सहायता से ऑटो टैक्सी ड्राइवर और ई-रिक्शा चालक सरकार का धन्यवाद करते नहीं थक रहे हैं. इस बाबत ऑटो टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि आज जब दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा भारत बंद है. तो लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त कर पाना सबसे बड़ा सवाल बन गया है. ऐसे समय में यदि कोई मदद मिलती है, तो इससे बड़ी राहत की बात और क्या हो सकती है. इन लोगों का कहना है कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार जो सहायता कर रही है, वो वाकई में सराहनीय है. दिल्ली सरकार की ओर से दी जाने वाली इस सहायता से उनको घर परिवार चलाने में काफी मदद मिलेगी.
दूसरी ओर अभी कई ऐसे लोग जिनको मदद नहीं पहुंची
हालांकि, दूसरी ओर कुछ ऑटो टैक्सी ड्राइवर ऐसे भी हैं. जिनके खाते में अभी तक ये सहायता राशि नहीं पहुंची है. जिससे उनके अंदर मायूसी भी देखने को मिल रही है. इन लोगों का कहना है कि कुछ लोगों के खाते में पैसे तो आए है, लेकिन कुछ लोग अभी भी ऐसे है. जिन्हें ये आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किए तो बहुत दिन हो गए हैं, लेकिन उन्हें ये सहायता नहीं मिली है.
बहरहाल एक बात तो साफ है कि सरकार लोगों की मदद तो जरूर कर रही है. लेकिन सरकार उचित व्यवस्था नहीं बना पा रही है. इसी का नतीजा है कि लोगों के खाते में पैसे आना तो शुरू हो गया है, लेकिन बावजूद इसके कई लोग अभी भी ऐसे है. जिन्हें आवेदन किए कई दिन हो गए, लेकिन ये खबर लिखे जाने तक उनके पास मदद नहीं पहुंची है. लिहाजा जरूरी है कि सरकार एक उचित व्यवस्था करें, ताकि समय पर सबको मदद मिल जाए.