नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी पर हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस टीम ने घायल कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस टीम घायल कैदी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी हमलावरों की तलाश में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल कैदी की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है, वह रघुवीर नगर इलाके में रहता है. ख्याला में सतविंदर नाम के शख्स की हत्या मामले में वह जेल में बंद था, जिसे तीस हजारी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. आरोपी हिमांशु 7 महीने रोहिणी जेल में बंद था. 17 दिसंबर को मामले की सुनवाई के लिए पुलिस टीम उसे तीस हजारी कोर्ट को लेकर आई थी, जहां पर उसे लॉकअप में बंद किया गया था.
पेशी के समय एक हेडकांस्टेबल आरोपी को लेकर कोर्ट रूम की ओर जा रहा था, इसी दौरान अचानक से दो हमलावर आए और उन्होंने कैदी हिमांशु के ऊपर हमला कर दिया. हमले में हिमांशु के मुंह पर चोट आई है. जब तक घायल कैदी हिमांशु और पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे.
इस भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपये के ड्रग्स को किया आग के हवाले, उपराज्यपाल रहे मौजूद
घटना की जानकारी हेडकांस्टेबल ने पुलिस टीम को दी. सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल कैदी का इलाज चल रहा है. पुलिस कैदी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पड़ताल में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप