नई दिल्लीः 26 जनवरी 2021 को देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. जिसे लेकर एक तरफ हर देश भक्त के मन में उत्साह है, तो वहीं राजधानी दिल्ली को सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और कई अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं.
साथ ही किसानों द्वारा निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि किसानों की ये ट्रैक्टर रैली दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से होते हुए कंझावला इलाके से भी निकलेगी. जिसे लेकर यहां भी पुलिस की तरफ से चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं. इसी बीच रोहिणी जिले के DCP भी कंझावला पहुंचे और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को किसानों द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया है और इसका एक रूट कंझावला से भी निकलेगा, जिसके लिए रोहिणी जिले में भी खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही ट्रैक्टर मार्च के रूट में जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.