ETV Bharat / state

आजादपुर मंडी चलाने वाली संस्था पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, दुकानदारों से की जाती है जबरन वसूली - Azadpur market delhi

एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी अजादपुर को चलाने वाली संस्था पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. व्यापारियों का आरोप है कि मंडी में आए दिन लोगों को परेशान कर उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं.

अजादपूर मंडी
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी को चलाने वाली संस्था पर गंभीर आरोप लगे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के आजादपुर मंडी की. रेहडी पटरी और फल सब्जी वाले कारोबारियों ने जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है.

दुकानदारों से होती है जबरन वसूली

आजादपुर मंडी को चलाने वाली एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केटिंग कमेटी (APMC) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि मंडी में आए दिन लोगों को परेशान किया जाता है और उनसे जबरन पैसों की वसूली की जाती है.

'दुकानदारों को देते हैं धमकी'
पैसे ना देने पर उनके दुकानों में तोड़फोड़ की जाती है और उन्हें दुकान न लगाने देने की धमकी भी दी जाती है. कारोबारियों ने ये भी आरोप लगाया है महज चंद रुपयों के लिए बिना गेट पास वाली गाड़ियों की एंट्री पीछे वाले गेट से कराई जाती है.

गंदगी और बदबू से मंडी का हाल बेहाल है. इस कुव्यवस्था से ग्राहक, मजदूर और व्यापारी सब परेशान हैं.

नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी को चलाने वाली संस्था पर गंभीर आरोप लगे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के आजादपुर मंडी की. रेहडी पटरी और फल सब्जी वाले कारोबारियों ने जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है.

दुकानदारों से होती है जबरन वसूली

आजादपुर मंडी को चलाने वाली एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केटिंग कमेटी (APMC) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि मंडी में आए दिन लोगों को परेशान किया जाता है और उनसे जबरन पैसों की वसूली की जाती है.

'दुकानदारों को देते हैं धमकी'
पैसे ना देने पर उनके दुकानों में तोड़फोड़ की जाती है और उन्हें दुकान न लगाने देने की धमकी भी दी जाती है. कारोबारियों ने ये भी आरोप लगाया है महज चंद रुपयों के लिए बिना गेट पास वाली गाड़ियों की एंट्री पीछे वाले गेट से कराई जाती है.

गंदगी और बदबू से मंडी का हाल बेहाल है. इस कुव्यवस्था से ग्राहक, मजदूर और व्यापारी सब परेशान हैं.

Intro:नार्थवेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - आजादपुर फल-सब्जी मंडी ।

बाईट-- अब्दुल्ला (मजदूर यूनियन लीडर)

स्टोरी... भ्रस्टाचार एक ऐसा घुन है जो सिस्टम को अंदर से खोखला कर देता है। सरकार और सिस्टम कितनी भी कोशिश कर ले, करप्शन का ये कीडा़ मरने का नाम ही नही लेता। भ्रष्टाचार का बोलबाला जितना बडे़ लेवल पर है उतना ही छोटे लेवल पर भी है। आज चर्चा के केंद्र में दिल्ली की आजा़दपुर मंडी है जहां अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार खूब फल फूल रहा है।

Body:एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी़ मंडी, आजादपुर मंडी को regulate करने वाली Agriculture Product Marketing Committee यानि APMC पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है, कि मंडी में आए दिन लोगों को परेशान किया जाता है। जैसे रेहडी पटरी और फल सब्जी के छोटे कारोबारियों से जबरन वसूली की जाती है। पैसे ना देने पर उनके दुकानों में तोड़फोड़ की जाती है और उसकी दुकान न लगने देने की धमकी दी जाती हैं। महज चंद रुपयों के लिए बिना गेट पास गाड़ी की एंट्री हो जाती हैं जाँच का विषय है जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इन गाड़ियों क्या माल होता है जिसकी एंट्री आउट गेट से कराई जाती है।

इसका जीता जागता सबूत मंडी के exit गेट पर देखने को मिला जहां मीडिया के कैमरे में एक शख्स पैसे लेते हुए साफ देखा जा सकता है। लोगों का यह भी आरोप है, कि exit gate से ट्रकों की entry कराई जाती है और इसके लिये उनसे पैसे वसूले जाते हैं। महज चंद रुपयों के लिए गाड़ियों की एंट्री करा दिया जाता हैं अगर कोई घटना घटित हो जाये तो इस गाड़ी की कोई डिटेल्स नहीं मिलेगी ऑउट गेट पर इस तरह के कारनामे रोज ही देखने और सुनने को मिल जाएंगे।

Conclusion:गंदगी और बदबू से मंडी का हाल बेहाल है। इस कुव्यवस्था से ग्राहक, मजदूर और व्यापारी हलकान है, लेकिन इस समस्या पर ध्यान देने की जगह APMC कर्मचारी अपनी काली कमाई करने पर ज़्यादा ध्यान देते नज़र आ रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.