नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी को चलाने वाली संस्था पर गंभीर आरोप लगे हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं दिल्ली के आजादपुर मंडी की. रेहडी पटरी और फल सब्जी वाले कारोबारियों ने जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है.
आजादपुर मंडी को चलाने वाली एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केटिंग कमेटी (APMC) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि मंडी में आए दिन लोगों को परेशान किया जाता है और उनसे जबरन पैसों की वसूली की जाती है.
'दुकानदारों को देते हैं धमकी'
पैसे ना देने पर उनके दुकानों में तोड़फोड़ की जाती है और उन्हें दुकान न लगाने देने की धमकी भी दी जाती है. कारोबारियों ने ये भी आरोप लगाया है महज चंद रुपयों के लिए बिना गेट पास वाली गाड़ियों की एंट्री पीछे वाले गेट से कराई जाती है.
गंदगी और बदबू से मंडी का हाल बेहाल है. इस कुव्यवस्था से ग्राहक, मजदूर और व्यापारी सब परेशान हैं.