नई दिल्ली: राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के छात्र कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने केंद्र सरकार को मुस्लिम विरोधी बताया और सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की.
डफली बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते आइसा के कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि नागरिकता संशोधन बिल को सरकार वापस ले. इस बिल के पास होने से नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की जनता में काफी रोष है. संगठन के कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
'मुस्लिम विरोधी है सरकार'
आइसा नेता ने कहा-
ये बिल पूरी तरह मुस्लिम विरोधी है. सरकार धर्म के आधार पर नागरिकता दे रही है. पहले सरकार एनआरसी में विफल हुई तो अब सदन में सरकार ने नागरिकता संशोधन बिल को पास करा लिया. खुद ही अपनी वाहवाही कर रही है. साल 1935 और 1938 में वीर सावरकर और जिन्ना की विचारधारा की हार हुई थी, लेकिन मौजूदा सरकार उस समय में हुई उनकी हार को जीत में बदलने की कोशिश कर रही है.