ETV Bharat / state

विधायक ऋतुराज ने किराड़ी विधानसभा में 10वें मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन

किराड़ी के कर्ण विहार पार्ट-3 9वार्ड 41) में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. ये किराड़ी विधानसभा का दसवां मोहल्ला क्लीनिक है. आने वाले समय में 10 और मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है.

Mohalla Clinic in Kirari Assembly
मोहल्ला क्लीनिक
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:36 AM IST

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के कर्ण विहार पार्ट-3 (वार्ड 41) में दसवें मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. स्थानीय विधायक ऋतुराज को कुछ समय पहले कोरोना हो गया था. कोरोना से ठीक होने के बाद विधायक ने 10वें मोहल्ला क्लीनिक को शुरू कराया. अब दिल्ली सरकार की ओर से किराड़ी में 8 डिस्पेंसरी के साथ 10 मोहल्ला क्लीनिक हो चलाए जा रहे हैं.

10वें मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन

कोरोना से ठीक हुए विधायक

किराड़ी विधानसभा के विधायक ने बताया कि विधानसभा में 10 और मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है. मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के दौरान उन्होंने बताया कि वो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ था लेकिन सभी लोग अब ठीक है. समाज सेवा करने वाले लोग और नेता को समाज के कार्य के लिए समाज के बीच में रहना पड़ता है.

'किराड़ी में बदली हेल्थ फैसिलिटी की स्थिति'

विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बात करते हुए कहा कि जब मैं साल 2013 में किराड़ी आया था, तब यहां झोलाछाप डॉक्टर हुआ करते थे. आज किराड़ी में 10 मोहल्ला क्लीनिक हैं. इनमें एमबीबीएस डॉक्टर बैठते हैं. मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां फ्री में मिलती हैं. साथ ही कई तरह की मेडिकल जांच फ्री में करवाई जा रही है. साथ ही कोरोना टेस्टिंग के लिए किराड़ी में 3 सेंटर भी बनाए गए हैं.

वार्ड-41 के पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि विधायक ऋतुराज ने कोरोना की जंग लड़कर सबसे पहला काम मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करने का किया है. अब अक्टूबर में ड्रेनेज और सीवर का काम चालू हो जाएगा. जिससे जलजमाव की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के कर्ण विहार पार्ट-3 (वार्ड 41) में दसवें मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया. स्थानीय विधायक ऋतुराज को कुछ समय पहले कोरोना हो गया था. कोरोना से ठीक होने के बाद विधायक ने 10वें मोहल्ला क्लीनिक को शुरू कराया. अब दिल्ली सरकार की ओर से किराड़ी में 8 डिस्पेंसरी के साथ 10 मोहल्ला क्लीनिक हो चलाए जा रहे हैं.

10वें मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन

कोरोना से ठीक हुए विधायक

किराड़ी विधानसभा के विधायक ने बताया कि विधानसभा में 10 और मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है. मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के दौरान उन्होंने बताया कि वो कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हुआ था लेकिन सभी लोग अब ठीक है. समाज सेवा करने वाले लोग और नेता को समाज के कार्य के लिए समाज के बीच में रहना पड़ता है.

'किराड़ी में बदली हेल्थ फैसिलिटी की स्थिति'

विधायक ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बात करते हुए कहा कि जब मैं साल 2013 में किराड़ी आया था, तब यहां झोलाछाप डॉक्टर हुआ करते थे. आज किराड़ी में 10 मोहल्ला क्लीनिक हैं. इनमें एमबीबीएस डॉक्टर बैठते हैं. मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां फ्री में मिलती हैं. साथ ही कई तरह की मेडिकल जांच फ्री में करवाई जा रही है. साथ ही कोरोना टेस्टिंग के लिए किराड़ी में 3 सेंटर भी बनाए गए हैं.

वार्ड-41 के पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि विधायक ऋतुराज ने कोरोना की जंग लड़कर सबसे पहला काम मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन करने का किया है. अब अक्टूबर में ड्रेनेज और सीवर का काम चालू हो जाएगा. जिससे जलजमाव की समस्या भी खत्म हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.