ETV Bharat / state

'जरूरतमंदों की सेवा में जुटे लोग कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं'

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-3 स्थित शिव शक्ति सनातन मंदिर समिति लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रही है. इसी दौरान मंगोलपुरी विधानसभा से 'आप' विधायक राखी बिड़लान मंदिर पहुंची और उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के साथ इन लोगों को भी कोरोना वॉरियर्स की उपाधि दी.

author img

By

Published : May 1, 2020, 12:03 PM IST

aap mla rakhi birlan
विधायक राखी बिड़लान

नई दिल्ली: देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते बहुत से लोगों के ऊपर खाने का संकट पैदा हो गया हैं. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए सिविक एजेंसियों के साथ कई सामाजिक संस्था के लोग निष्काम भाव से इनकी सेवा करने में जुटे हुए हैं. इसी सेवा को देखते हुए मंगोलपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक राखी बिड़लान ने इन सभी को कोरोना वॉरियर्स की उपाधि देते हुए कहा कि ये लोग भी समाज के लिए काम कर रहे हैं, जो किसी कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं है.

विधायक राखी बिड़लान बोली जरूरतमंदों की सेवा कर रहे लोग हैं कोरोना वॉरियर्स

सेवा में जुटे लोगों की सराहना

देश में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए तमाम सिविक एजेंसियों के लोग बढ़-चढ़ कर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं. और कुछ ऐसा ही नजारा राजधानी दिल्ली में भी लगातार देखने को मिल रहा है. ऐसे ही लोगों को राखी बिड़लान ने कोरोना वॉरियर्स की उपाधि दी हैं.

राखी बिड़लान ने कहा है कि जिस तरीके से ये लोग समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं, और लोगों की भूख मिटा रहे हैं, यह किसी कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं हैं. राखी बिड़लान ने ऐसे लोगों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई का पात्र बताया.



मंदिर समिति कर रही लगातार सेवा

दरअसल, दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-3 स्थित शिव शक्ति सनातन मंदिर समिति लॉकडाउन के पहले दिन से ही जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित कर रही है और अब लॉकडाउन के दूसरे चरण में ये मंदिर समिति सूखे राशन के साथ-साथ हर रोज करीब ढाई से तीन हजार लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन कर रही है.

इसी को लेकर स्थानीय विधायक राखी बिड़लान भी इस मंदिर में पहुंची, और मंदिर समिति के इस नेक कार्य की जमकर सराहना की. इसी दौरान राखी बिड़लान ने अन्य कोरोना वॉरियर्स के साथ इन लोगों को भी कोरोना वॉरियर्स की उपाधि देते हुए कहा कि जिस मुश्किल परिस्थितियों में ये लोग जरूरतमंद लोगों की भूख मिटा रहे हैं, ऐसे में ये भी एक कोरोना वॉरियर्स की तरह समाज में काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली: देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते बहुत से लोगों के ऊपर खाने का संकट पैदा हो गया हैं. ऐसे में इन लोगों की मदद के लिए सिविक एजेंसियों के साथ कई सामाजिक संस्था के लोग निष्काम भाव से इनकी सेवा करने में जुटे हुए हैं. इसी सेवा को देखते हुए मंगोलपुरी विधानसभा से आम आदमी पार्टी विधायक राखी बिड़लान ने इन सभी को कोरोना वॉरियर्स की उपाधि देते हुए कहा कि ये लोग भी समाज के लिए काम कर रहे हैं, जो किसी कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं है.

विधायक राखी बिड़लान बोली जरूरतमंदों की सेवा कर रहे लोग हैं कोरोना वॉरियर्स

सेवा में जुटे लोगों की सराहना

देश में लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए तमाम सिविक एजेंसियों के लोग बढ़-चढ़ कर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं. और कुछ ऐसा ही नजारा राजधानी दिल्ली में भी लगातार देखने को मिल रहा है. ऐसे ही लोगों को राखी बिड़लान ने कोरोना वॉरियर्स की उपाधि दी हैं.

राखी बिड़लान ने कहा है कि जिस तरीके से ये लोग समाज में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं, और लोगों की भूख मिटा रहे हैं, यह किसी कोरोना वॉरियर्स से कम नहीं हैं. राखी बिड़लान ने ऐसे लोगों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई का पात्र बताया.



मंदिर समिति कर रही लगातार सेवा

दरअसल, दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-3 स्थित शिव शक्ति सनातन मंदिर समिति लॉकडाउन के पहले दिन से ही जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन वितरित कर रही है और अब लॉकडाउन के दूसरे चरण में ये मंदिर समिति सूखे राशन के साथ-साथ हर रोज करीब ढाई से तीन हजार लोगों के लिए भंडारे का भी आयोजन कर रही है.

इसी को लेकर स्थानीय विधायक राखी बिड़लान भी इस मंदिर में पहुंची, और मंदिर समिति के इस नेक कार्य की जमकर सराहना की. इसी दौरान राखी बिड़लान ने अन्य कोरोना वॉरियर्स के साथ इन लोगों को भी कोरोना वॉरियर्स की उपाधि देते हुए कहा कि जिस मुश्किल परिस्थितियों में ये लोग जरूरतमंद लोगों की भूख मिटा रहे हैं, ऐसे में ये भी एक कोरोना वॉरियर्स की तरह समाज में काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.