ETV Bharat / state

नए साल के आगमन पर AAP विधायक राखी बिड़लान ने हवन कर खुशहाली की कामना की - विधायक राखी बिड़लान नया साल

साल 2021 के आगमन पर दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा से AAP विधायक राखी बिड़लान ने अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों के साथ हवन करके नए साल का स्वागत किया. इस दौरान आप विधायक ने देश की तरक्की, लोगों की खुशहाली और लोगों के बीच भाईचारे की कामना करते हुए सभी को नए साल बधाई दी.

aap mla rakhi bidlan celebrate new year with hawan
विधायक राखी बिड़लान नया साल
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 3:52 AM IST

नई दिल्लीः नए साल का आगमन हो चुका है. शुक्रवार को हर जगह नए साल के आगमन का जश्न देखने को मिला रहा है. हर कोई अलग अलग अंदाज में साल 2021 का स्वागत किया. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा से आप विधायक राखी बिड़लान ने अपने कार्यालय में हवन करके नए साल का स्वागत किया.

विधायक राखी बिड़लान ने हवन कर खुशहाली की कामना की

इस दौरान विधायक राखी बिड़लान ने सुख शांति, समृद्धि, लोगों की एकता के लिए यह हवन किया. ताकि यह नव वर्ष 2021 में हर किसी के जीवन में खुशहाली की बौछार लेकर आए. इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. इस बीच कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हुआ.

रखी बिड़लान ने कहा कि विश्व में आपदा बन कर आए कोरोना महामारी, किसान आंदोलन की समाप्ति के लिए और लोगों के बीच भाईचारा और एकता बनी रहे इसके लिए हवन किया है, ताकि साल 2021 लोगों के जीवन में खुशहाली लाए. राखी बिड़लान ने कहा कि साल 2021 में देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचे इसके लिए हमने हवन कर नव वर्ष का स्वागत किया है.

नई दिल्लीः नए साल का आगमन हो चुका है. शुक्रवार को हर जगह नए साल के आगमन का जश्न देखने को मिला रहा है. हर कोई अलग अलग अंदाज में साल 2021 का स्वागत किया. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा से आप विधायक राखी बिड़लान ने अपने कार्यालय में हवन करके नए साल का स्वागत किया.

विधायक राखी बिड़लान ने हवन कर खुशहाली की कामना की

इस दौरान विधायक राखी बिड़लान ने सुख शांति, समृद्धि, लोगों की एकता के लिए यह हवन किया. ताकि यह नव वर्ष 2021 में हर किसी के जीवन में खुशहाली की बौछार लेकर आए. इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. इस बीच कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन हुआ.

रखी बिड़लान ने कहा कि विश्व में आपदा बन कर आए कोरोना महामारी, किसान आंदोलन की समाप्ति के लिए और लोगों के बीच भाईचारा और एकता बनी रहे इसके लिए हवन किया है, ताकि साल 2021 लोगों के जीवन में खुशहाली लाए. राखी बिड़लान ने कहा कि साल 2021 में देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचे इसके लिए हमने हवन कर नव वर्ष का स्वागत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.