नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 इलाके में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया गया. दिल्ली के बवाना विधानसभा से विधायक जय भगवान उपकार ने आम लोगों को सहूलियत देने के मकसद से रोहिणी सेक्टर-24 में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी यहां नजर आए.
रविवार सुबह होगा समस्या का समाधान
दिल्ली में बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रोहिणी इलाके के निवासियों को अब अपनी शिकायत और किसी भी समस्या के समाधान के लिए बवाना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अब उनकी समस्या का समाधान उनके विधायक उनके क्षेत्र में ही आकर देंगे. दरअसल, लोगों की इसी समस्याओं को देखते हुए दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में विधायक कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन समारोह में 'आप' कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. इसके बाद से अब लोगों की सहूलियत के लिए हर रविवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच विधायक जय भगवान उपकार यहां लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए नजर आएंगे.
इससे पहले उद्घाटन समारोह के दौरान पहुंचे विधायक का ढोल बाजे और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में बैठे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए. इस दौरान बात करते हुए विधायक सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर बचते नजर आए और गोलमटोल जवाब देकर अपना पाला छुडाते दिखे.