ETV Bharat / state

AAP Protest: भाजपा कार्यालय के बाहर AAP नेताओं का प्रदर्शन, कहा- केजरीवाल के बढ़ते कद से डरी BJP

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग करते हुए बुधवार को भाजपा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. आप नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री के बढ़ते कद भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डर गए हैं.

भाजपा कार्यालय के बाहर AAP नेताओं का प्रदर्शन
भाजपा कार्यालय के बाहर AAP नेताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 6:20 PM IST

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के पास जोरदार प्रदर्शन किया. आप नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की सिसोदिया के घर पर छापा मारा गया, लेकिन कुछ नहीं मिला. आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया. उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री बताएं कि सिसोदिया के घर से क्या मिला? आखिर उन्हें किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है? प्रदर्शनकारी नेताओं का कहना है कि देश में केजरीवाल के बढ़ते कद से भाजपा बौखला गई है. इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का काम शुरू किया है.

भाजपा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन: आम आदमी पार्टी के पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. AAP का कहना है कि दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर पूर्व डीप्टी सीएम को किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है? इस दौरान आप नेता आदिल अहमद खान ने कहा कि जिस सिसोदिया ने दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य संवारा है. जिन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जनक माना जाता है. आज मोदी सरकार ने उनको फर्जी आरोपों में जेल में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest at Ramlila Maidan: एक माह में दूसरी बार दिल्ली में जुटे किसान, निशाना 2024

BJP का राजनीतिक तंत्र होगा खत्म: देशभर में केजरीवाल के बढ़ते कद से भाजपा डर गई है. यह पूरा ड्रामा इस बढ़ते विस्तार को रोकने के लिए है. भाजपा तीन बार दिल्ली में चुनाव हारी और अब पंजाब में भी हारी है. आप ने गोवा में खाता खोला और इसके बाद प्रधानमंत्री के गढ़ गुजरात में पार्टी की एंट्री हुई, जिसके बाद भाजपा बैखला गई. ऐसा लग रहा है कि अगर भाजपा और प्रधानमंत्री का राजनीतिक तंत्र कोई खत्म कर सकता है तो वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं. इस वजह से भाजपा ने आप नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का काम शुरू किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ED मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब 12 अप्रैल को होगी

नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया की रिहाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के पास जोरदार प्रदर्शन किया. आप नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की सिसोदिया के घर पर छापा मारा गया, लेकिन कुछ नहीं मिला. आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया. उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री बताएं कि सिसोदिया के घर से क्या मिला? आखिर उन्हें किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है? प्रदर्शनकारी नेताओं का कहना है कि देश में केजरीवाल के बढ़ते कद से भाजपा बौखला गई है. इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का काम शुरू किया है.

भाजपा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन: आम आदमी पार्टी के पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. AAP का कहना है कि दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर पूर्व डीप्टी सीएम को किस जुर्म में गिरफ्तार किया गया है? इस दौरान आप नेता आदिल अहमद खान ने कहा कि जिस सिसोदिया ने दिल्ली के 18 लाख बच्चों का भविष्य संवारा है. जिन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूलों का जनक माना जाता है. आज मोदी सरकार ने उनको फर्जी आरोपों में जेल में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें: Farmers Protest at Ramlila Maidan: एक माह में दूसरी बार दिल्ली में जुटे किसान, निशाना 2024

BJP का राजनीतिक तंत्र होगा खत्म: देशभर में केजरीवाल के बढ़ते कद से भाजपा डर गई है. यह पूरा ड्रामा इस बढ़ते विस्तार को रोकने के लिए है. भाजपा तीन बार दिल्ली में चुनाव हारी और अब पंजाब में भी हारी है. आप ने गोवा में खाता खोला और इसके बाद प्रधानमंत्री के गढ़ गुजरात में पार्टी की एंट्री हुई, जिसके बाद भाजपा बैखला गई. ऐसा लग रहा है कि अगर भाजपा और प्रधानमंत्री का राजनीतिक तंत्र कोई खत्म कर सकता है तो वह सिर्फ अरविंद केजरीवाल हैं. इस वजह से भाजपा ने आप नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने का काम शुरू किया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ED मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, अब 12 अप्रैल को होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.