ETV Bharat / state

नरेला: दिन-दहाड़े बीच सड़क AAP नेता वीरेंद्र मान की गोली मारकर हत्या - हत्या

नरेला थाना इलाके में AAP नेता वीरेंद्र मान 'काला' की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वीरेंद्र मान नरेला से 'आप' नेता थे और नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके थे.

दिन-दहाड़े AAP नेता वीरेंद्र मान की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 1:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के नरेला थाना इलाके के लामपुर मोड़ पर AAP नेता वीरेंद्र मान 'काला' की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात उस समय की है जब वीरेंद्र अपनी क्रेटा गाड़ी से नरेला लामपुर रॉड पर जा रहा थे.

दिन-दहाड़े AAP नेता वीरेंद्र मान की गोली मारकर हत्या

लामपुर मोड़ की घटना
वीरेंद्र मान की गाड़ी लामपुर मोड़ पहुंची ही थी कि घात लगाए हमलावरों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी. बताया जा रहा है कि 5 से 6 की संख्या में आये हमलावरों ने वीरेंद्र मान पर करीब 15 राउंड गोलियां चलाई. उसके बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. वीरेंद्र मान नरेला से आप नेता थे और नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके थे. मामले की जानकारी नरेला थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वीरेंद्र को अस्पताल पहुचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नई दिल्ली: राजधानी के नरेला थाना इलाके के लामपुर मोड़ पर AAP नेता वीरेंद्र मान 'काला' की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात उस समय की है जब वीरेंद्र अपनी क्रेटा गाड़ी से नरेला लामपुर रॉड पर जा रहा थे.

दिन-दहाड़े AAP नेता वीरेंद्र मान की गोली मारकर हत्या

लामपुर मोड़ की घटना
वीरेंद्र मान की गाड़ी लामपुर मोड़ पहुंची ही थी कि घात लगाए हमलावरों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी. बताया जा रहा है कि 5 से 6 की संख्या में आये हमलावरों ने वीरेंद्र मान पर करीब 15 राउंड गोलियां चलाई. उसके बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. वीरेंद्र मान नरेला से आप नेता थे और नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके थे. मामले की जानकारी नरेला थाना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वीरेंद्र को अस्पताल पहुचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Intro:नरेला में लामपुर मोड़ पर वीरेंद्र मान उर्फ काले को कई गोलिया मारी...अज्ञात हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम ...नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके है वीरेंद्र मान...वीरेंद्र मान को पुलिस अस्पताल लेकर निकलीBody:दिल्ली के नरेला थाना इलाके के लामपुर मोड़ पर वीरेंद्र मांन उर्फ काले नाम के व्यक्ति को अज्ञात हमलावरों ने मारी कई गोलियां वारदात उस समय की है जब काले अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से नरेला लामपुर रॉड पर काम से जा रहा था ... अभी वीरेंद्र मांन की गाड़ी लामपुर मोड़ पहुची ही थी कि घाट लगाए हमलावरों ने उसपर गोलियों की बौछार कर दी बताया जा रहा है कि 5 से 6 की संख्या में आये हमलावरों ने वीरेंद्र मां को करीब 15 राउंड गोलियां चलाई और हमलावर मौक़ा -ए - वारदात से फरार हो गए ...वीरेंद्र मांन नरेला से आप नेता था और नगर निगम का चुनाव भी लड़ चुके है Conclusion:मामले की जानकारी नरेला थाना पुलिस को दी गयी जहां मायके पर पहुँचजी पुलिस ने अचेत हालात में हस्पताल पहुचाया ..जहां डॉक्टरों ने उड़े मृत घोषित कर दिया ...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.