ETV Bharat / state

'हमसे बंधुआ मजदूर की तरह काम लेते थे', AAP छोड़ बीजेपी में शामिल होने पर बोले विजेंद्र यादव

मनोज तिवारी ने विजेंद्र यादव को पार्टी में लाने के लिए उत्तर पश्चिमी संसदीय सीट से सांसद हंसराज हंस को भी बधाई दी और कहा कि सांसद बनने के साथ ही जिस तरह उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया यह काबिले तारीफ है.

भाजपा में शामिल हुए 'आप' पार्षद विजेंद्र यादव
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 9:33 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी से नेताओं का नाता तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) विजेंद्र यादव ने 'आप' का साथ छोड़ 200 कार्यकताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया.

गीत गाकर विजेंद्र यादव का स्वागत किया
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विजेंद्र यादव को पार्टी का पटका पहनाते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के अत्याचार व शोषण की चर्चाएं जो होती है, पार्टी छोड़कर आने वाले केजरीवाल के सिपाही जब इसे सुनाते हैं तो दिल दुखता है.

भाजपा में शामिल हुए 'आप' पार्षद विजेंद्र यादव

उन्होंने कहा कि विजेंद्र यादव ने बताया कि एमसीडी को मिलने वाले फंड को लेकर भी केजरीवाल झूठ बोलते रहे हैं. वह पार्टी में तानाशाह के रूप में काम करते हैं. मनोज तिवारी ने विजेंद्र यादव को पार्टी में लाने के लिए उत्तर पश्चिमी संसदीय सीट से सांसद हंसराज हंस को भी बधाई दी और कहा कि सांसद बनने के साथ ही जिस तरह उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया यह काबिले तारीफ है. हंसराज हंस ने इस मौके पर गीत गाकर भी पार्टी के नए सदस्य विजेंद्र यादव का स्वागत किया.

'जिम्मेदारी जो मिलेगी उसे सहर्ष निभाएंगे'
वहीं विजेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण वहां घुटन महसूस करना तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं द्वारा बदसलूकी, अपशब्दों के इस्तेमाल को मुख्य कारण बताया.

विजेंद्र यादव ने कहा कि वहां पर सिर्फ केजरीवाल की चलती है. उनकी तरह पार्टी के कई कार्यकर्ता व विधायक हैं, जो घुटन महसूस करते हैं. उनकी बातों को दबाया जाता है. वहां पर हमसे बंधुआ मजदूर की तरह काम लेते थे. उन्होंने कहा कि आज उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ा कुछ दिनों में और भी ऐसे लोग आएंगे. भाजपा में शामिल होने पर गर्व महसूस करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा कि मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर आए हैं और अपना योगदान देना चाहते हैं. आगे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे सहर्ष निभाएंगे.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी से नेताओं का नाता तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) विजेंद्र यादव ने 'आप' का साथ छोड़ 200 कार्यकताओं के साथ भाजपा का दामन थाम लिया.

गीत गाकर विजेंद्र यादव का स्वागत किया
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विजेंद्र यादव को पार्टी का पटका पहनाते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के अत्याचार व शोषण की चर्चाएं जो होती है, पार्टी छोड़कर आने वाले केजरीवाल के सिपाही जब इसे सुनाते हैं तो दिल दुखता है.

भाजपा में शामिल हुए 'आप' पार्षद विजेंद्र यादव

उन्होंने कहा कि विजेंद्र यादव ने बताया कि एमसीडी को मिलने वाले फंड को लेकर भी केजरीवाल झूठ बोलते रहे हैं. वह पार्टी में तानाशाह के रूप में काम करते हैं. मनोज तिवारी ने विजेंद्र यादव को पार्टी में लाने के लिए उत्तर पश्चिमी संसदीय सीट से सांसद हंसराज हंस को भी बधाई दी और कहा कि सांसद बनने के साथ ही जिस तरह उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया यह काबिले तारीफ है. हंसराज हंस ने इस मौके पर गीत गाकर भी पार्टी के नए सदस्य विजेंद्र यादव का स्वागत किया.

'जिम्मेदारी जो मिलेगी उसे सहर्ष निभाएंगे'
वहीं विजेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण वहां घुटन महसूस करना तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं द्वारा बदसलूकी, अपशब्दों के इस्तेमाल को मुख्य कारण बताया.

विजेंद्र यादव ने कहा कि वहां पर सिर्फ केजरीवाल की चलती है. उनकी तरह पार्टी के कई कार्यकर्ता व विधायक हैं, जो घुटन महसूस करते हैं. उनकी बातों को दबाया जाता है. वहां पर हमसे बंधुआ मजदूर की तरह काम लेते थे. उन्होंने कहा कि आज उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ा कुछ दिनों में और भी ऐसे लोग आएंगे. भाजपा में शामिल होने पर गर्व महसूस करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा कि मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर आए हैं और अपना योगदान देना चाहते हैं. आगे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे सहर्ष निभाएंगे.

Intro:नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के एल्डरमैन (मनोनीत पार्षद) विजेंद्र यादव ने आप का साथ छोड़ दो सौ कार्यकताओं के साथ भाजपा का दामन थामा.


Body:प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने विजेंद्र यादव को पार्टी का पटका पहनाते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के अत्याचार व शोषण की चर्चाएं जो होती है, पार्टी छोड़कर आने वाले केजरीवाल के सिपाही जब इसे सुनाते हैं तो दिल दुखता है.

उन्होंने कहा कि विजेंद्र यादव ने बताया कि एमसीडी को मिलने वाले फंड को लेकर भी केजरीवाल झूठ बोलते रहे हैं. वह पार्टी में तानाशाह के रूप में काम करते हैं. मनोज तिवारी ने विजेंद्र यादव को पार्टी में लाने के लिए उत्तर पश्चिमी संसदीय सीट से सांसद हंसराज हंस को भी बधाई दी और कहा कि सांसद बनने के साथ ही जिस तरह उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया यह काबिले तारीफ है. हंसराज हंस ने इस मौके पर गीत गाकर भी पार्टी के नए सदस्य विजेंद्र यादव का स्वागत किया.

तो वहीं विजेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण वहां घुटन महसूस करना तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं द्वारा बदसलूकी, अपशब्दों के इस्तेमाल को मुख्य कारण बताया. विजेंद्र यादव ने कहा कि वहां पर सिर्फ केजरीवाल की चलती है. उनकी तरह पार्टी के कई कार्यकर्ता व विधायक हैं जो घुटन महसूस करते हैं. उनकी बातों को दबाया जाता है. आज उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ा कुछ दिनों में और भी ऐसे लोग आएंगे. भाजपा में शामिल होने के लिए होने पर गर्व महसूस करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा कि मोदी के कामकाज से प्रभावित होकर आए हैं और अपना योगदान देना चाहते हैं. आगे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे सहर्ष निभाएंगे.

समाप्त, आशुतोष झा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.