नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच दिल्ली नगर निगम के फंड को लेकर अक्सर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहता है. 'आप' भाजपा शासित एमसीडी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते आई है. इसी क्रम में दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा के लालबाग वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद रिंकू माथुर ने भी निगम पर कई आरोप लगाए हैं.
उनका आरोप है कि नगर निगम ने अपने पार्षदों को थोड़ा बजट दिया है, जिससे सिर्फ रिपेयरिंग के काम ही हो सकते हैं. कोई सड़क बनवाने या बड़ा काम करवाने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के फंड से नहीं हो पाया है.
दिल्ली सरकार के फंड से हो रहा काम
पार्षद रिंकू माथुर का कहना है कि इसलिए निगम के इलाकों में दिल्ली सरकार के फंड से सीवर, सड़कों और गलियों का निर्माण कार्य पूरा हा रहा है. साथ ही पार्षद ने स्थानीय 'आप' विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी का भी धन्यवाद किया. जिनके सहयोग से उनके वार्ड में सड़कें, गलियों और और सीवरलाइन डालने का काम जारी है. जबकि ये काम नगर निगम की ओर से होना चाहिए थे. लेकिन नगर निगम की तरफ से पार्षदों को फंड नहीं मिलने के कारण यह काम दिल्ली सरकार की तरफ से कराया रहा है.
कर्मचारियों के लिए सैलरी के पैसे नहीं
नगर निगम के क्षेत्रों में सभी विकास कार्य दिल्ली सरकार के फंड से कराये जा रहे हैं, तो भाजपा निगम में पिछले डेढ़ दशक से क्या कर रही है. भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. निगम के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं है, तो फंड कहां से देंगी.
'आप' पार्षदों के तीखे हमलों से यही लग रहा है कि आगामी निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पार्टी के सभी निगम पार्षद भाजपा को घेरकर निगम में अपना वर्चस्व बढ़ाने में लगे हुए हैं.