नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा से पूर्व विधायक और 'आप' प्रत्याशी ऋतुराज झा आज नामांकन भरने लिए मुबारकपुर डबास पहुंचे. जहां उन्होंने अपने समर्थकों को भी सम्बोधित किया. रोड शो के दौरान 'आप' प्रत्याशी ऋतुराज झा के समर्थक भी काफी संख्या में ढोल बाजे के साथ नाचते- झूमते दिखे, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. नामांकन भरने के लिए जाते समय ऋतुराज ने मंदिर के दर्शन भी किए और दर्शन के बाद प्रत्याशी ऋतुराज झा ने मुबारकपुर डबास में जाकर अपना नामांकन दाखिल किया.
'ड्रेनेज व्यवस्था करेंगे दुरुस्त'
नामांकन दाखिल करने के बाद ऋतुराज झा ने अपने विधायक काल के दौरान करवाए गए कामों के बारे में जनता को बताया. ऋतुराज के अनुसार उन्होंने किराड़ी में पीने के पानी की व्यवस्था दुरुस्त करवा दी है और इस बार चुनाव जीतने के बाद वो इस क्षेत्र में ड्रेनेज व्यवस्था को ठीक करवाएंगे.
70 सीटों पर जीत का दावा
वहीं ऋतुराज और उनके समर्थकों ने केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कार्यों की काफी प्रशंसा की और इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा 70 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा भी किया.