नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. इलाके में एक भी दिल्ली नगर निगम और PWD का कोई सार्वजनिक शौचालय नहीं है. दिल्ली के दूसरे वार्ड में नगर निगम द्वारा शौचालय बनाए गए हैं. हालांकि उन पर ताला लटका हुआ है. सड़क से आने-जाने वाले लोग इलाके में एक भी शौचालय नहीं होने को लेकर परेशान हैं, जिसको लेकर दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार के बीच राजनीति भी हो रही है.
बुराड़ी विधानसभा में दिल्ली नगर निगम और PWD का एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होने को लेकर AAP विधायक संजीव झा चिंता जता रहे हैं. जनसंख्या के हिसाब से बड़ी विधानसभाओं में से एक बुराड़ी में सड़क किनारे कोई भी शौचालय नहीं है, जबकि दूसरी विधानसभाओं में दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम के द्वारा सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं. इस पर लोगों का कहना है कि बसों में यात्रा करने के बाद लोगों को शौच की परेशानी भी होती है, लेकिन इलाके में कोई भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. इस वजह से महिलाओं को काफी परेशान होना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- बुराड़ी में पुस्ता चौड़ीकरण के बाद लोगों को जाम से मिलेगी निजात : संजीव झा
इस मामले पर बुराड़ी आप विधायक संजीव झा ने दिल्ली नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि MCD की प्राथमिकता लोगों की परेशानियां नहीं बल्कि उनसे लूट करना है. यदि लोगों की परेशानियों का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होती तो अब तक इलाके में शौचालय बन गए होते.
ये भी पढ़ें- गुमशुदा स्ट्रीट डॉग को ढूंढने के लिए पांच हजार रुपये का इनाम, चिपकाए गए पोस्टर
AAP विधायक ने MCD पर आरोप लगाया कि यदि PWD की ओर से इलाके में कोई शौचालय बनवाया जाता है तो उन्हें बनाने नहीं दिया जाता. पूर्व के दो बार टेंडर रद्द हो चुके हैं, लेकिन अभी तक एक भी शौचालय बुराड़ी विधानसभा में नहीं बनने दिया गया. इलाके के लोगों ने कई बार खुद विधायक से भी शिकायत की, लेकिन वह भी इस सब में लाचार नजर आ रहे हैं और जमकर दिल्ली नगर निगम को कोस रहे हैं.
साथ ही बता रहे हैं कि अब जनता का मन भाजपा शासित नगर निगम से ऊब चुका है. लोगों से लूटकर निगम नेताओं ने अपनी जेबें भर ली और अब आगामी निगम चुनाव के बाद आप पार्टी के निगम पार्षद इलाके में लोगों की सुविधाओं के लिए बेहतरी से काम करेंगे.