ETV Bharat / state

Delhi Crime: अमन विहार में हुई लूट मामले में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार - पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के अमन विहार इलाके में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल सैंट्रो कार और लूटे गए अन्य सामान भी बरामद किया है. आरोपी ने पवन उर्फ जेनी नामक शख्स से पिस्तौल दिखाकर सोने की चेन, कलाई घड़ी सहित अन्य सामान लूट लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 8:29 AM IST

नई दिल्लीः उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली की अमन विहार पुलिस ने लूट के मामले को महज 12 घंटे में सुलझाते हुए एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किए गए सैंट्रो कार और लूटे गए सामान को बरामद किया है. आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी शमसाद उर्फ छोटू के रूप में हुई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 16 जून को एक शिकायतकर्ता पवन उर्फ जेनी ने अमन विहार थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि किराड़ी गांव के फौजी चौक पर वह किसी से मिलने गया था. जब वह एक गली में घुसा तो पीछे से दो लोगों ने आकर उसे जबरन पकड़ लिया. पीड़ित के मुताबिक उनमें से एक ने उस पर पिस्तौल तान दी और उसे मुख्य सड़क पर ले गया, जिसके बाद उसे सफेद रंग की सैंट्रो कार में बिठाया. कार में एक और व्यक्ति पहले से ही ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था. बदमाशों ने कार को सुल्तानपुरी की ओर बढ़ाया और उससे सोने की चेन, कलाई घड़ी, 3000 रुपये और मोटरसाइकिल की चाबी लूट ली और उसे एक बस स्टैंड के पास फेंक दिया.

अमन विहार पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अमन विहार एसएचओ की देखरेख में एक समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमे एएसआई जसविंदर, हैड कांस्टेबल मनदीप, हैड कांस्टेबल नरेंद्र, हैड कांस्टेबल राजू राम, कांस्टेबल विकास और कांस्टेबल कमल को शामिल किया गया था. टीम ने घटना से संबंधित स्थानीय खुफिया जानकारी विकसित की. साथ ही अपने लोकल इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से शमसाद उर्फ छोटू की पहचान की गई, जिसने अन्य दो सहयोगियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः Drug smuggling In Delhi: ड्रग तस्करी मामले में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, एक करोड़ का MDMA ड्रग बरामद

पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना पर शमसाद उर्फ छोटू को किराड़ी के भगत सिंह पार्क के पास उस समय गिरफ्तार किया, जब वह सैंट्रो कार में आया और कार से उतरने का प्रयास कर रहा था. उसकी तलाशी लेने पर पीड़ित की मोटरसाइकिल की चाबी, उसके कब्जे से लूटे गए 900 रुपये व अपराध में प्रयुक्त सैंट्रो कार बरामद की गई. जिले के डीसीपी के मुताबिक लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक उसके बाकी साथियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: ननद की शादी तुड़वाने के लिए भाभी ने फोटोशॉप कर भिजवाए आपत्तिजनक फोटो, एक्स बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

नई दिल्लीः उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली की अमन विहार पुलिस ने लूट के मामले को महज 12 घंटे में सुलझाते हुए एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किए गए सैंट्रो कार और लूटे गए सामान को बरामद किया है. आरोपी की पहचान सुल्तानपुरी निवासी शमसाद उर्फ छोटू के रूप में हुई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 16 जून को एक शिकायतकर्ता पवन उर्फ जेनी ने अमन विहार थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोप लगाया कि किराड़ी गांव के फौजी चौक पर वह किसी से मिलने गया था. जब वह एक गली में घुसा तो पीछे से दो लोगों ने आकर उसे जबरन पकड़ लिया. पीड़ित के मुताबिक उनमें से एक ने उस पर पिस्तौल तान दी और उसे मुख्य सड़क पर ले गया, जिसके बाद उसे सफेद रंग की सैंट्रो कार में बिठाया. कार में एक और व्यक्ति पहले से ही ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था. बदमाशों ने कार को सुल्तानपुरी की ओर बढ़ाया और उससे सोने की चेन, कलाई घड़ी, 3000 रुपये और मोटरसाइकिल की चाबी लूट ली और उसे एक बस स्टैंड के पास फेंक दिया.

अमन विहार पुलिस ने इस संबंध में आर्म्स एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए अमन विहार एसएचओ की देखरेख में एक समर्पित टीम का गठन किया गया, जिसमे एएसआई जसविंदर, हैड कांस्टेबल मनदीप, हैड कांस्टेबल नरेंद्र, हैड कांस्टेबल राजू राम, कांस्टेबल विकास और कांस्टेबल कमल को शामिल किया गया था. टीम ने घटना से संबंधित स्थानीय खुफिया जानकारी विकसित की. साथ ही अपने लोकल इनपुट और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से शमसाद उर्फ छोटू की पहचान की गई, जिसने अन्य दो सहयोगियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः Drug smuggling In Delhi: ड्रग तस्करी मामले में अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार, एक करोड़ का MDMA ड्रग बरामद

पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना पर शमसाद उर्फ छोटू को किराड़ी के भगत सिंह पार्क के पास उस समय गिरफ्तार किया, जब वह सैंट्रो कार में आया और कार से उतरने का प्रयास कर रहा था. उसकी तलाशी लेने पर पीड़ित की मोटरसाइकिल की चाबी, उसके कब्जे से लूटे गए 900 रुपये व अपराध में प्रयुक्त सैंट्रो कार बरामद की गई. जिले के डीसीपी के मुताबिक लगातार पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक उसके बाकी साथियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: ननद की शादी तुड़वाने के लिए भाभी ने फोटोशॉप कर भिजवाए आपत्तिजनक फोटो, एक्स बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.