नई दिल्ली: राजधानी के किराड़ी विधानसभा में एक परिवार पिछले 9 माह से बिना बिजली कनेक्शन के रहने को मजबूर है. टाटा पावर इसलिए कनेक्शन नहीं दे रहा है, क्योंकि इनका पड़ोसी अपने छज्जे पर एंगल लगाकर केबल नहीं ले जाने दे रहा. अगर लोग छज्जे से केबल नहीं ले जाने दे रहे हैं, तो नया खंबा लगाकर कनेक्शन दिया जा सकता है. जबकि इस घर के दोनों तरफ गली है. एक 50 मीटर की दूरी पर खंबा है तो दूसरी तरफ 100 मीटर की दूरी पर खंबा है.
तीन बार बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किया
परिवार ने तीन बार बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किया. टाटा पावर ने दो डिमांड नोट का पैसा जमा होने के बाद वापस कर दिया. तीसरी बार फिर अप्लाई किया है. पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को (pgms)व मेल भी किया. विद्युत एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को भी मेल किया (pgms) पर भी कंप्लेंट कर चुके है. टाटा पावर के जोनल ऑफिस कराला डिस्ट्रिक ऑफिस बवाना में जाकर परिवार ने पत्र दिया. साथ ही pgms पर शिकायत दर्ज कराई पर सुनवाई नहीं हुई.
कई डिपार्टमेंट में की शिकायत, अधिकारियों से भी गुहार लगाई
किराड़ी विधानसभा के इंदर एनक्लेव के मकान में रह रही पीड़ित चुनमुन पत्नी राकेश ठाकुर बताती हैं कि 23/03/20 से टाटा पावर के चक्कर लगा रही हूं. आज 21 दिसंबर हो गया, पर लाइट नहीं लग पाई. जिसकी शिकायत हमने कई डिपार्टमेंट में की है. विद्युत एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी मेल किया और pgms पीजीएमएस पर कंप्लेंट भी दर्ज कराई. उसके बावजूद भी लाइट नहीं लग पाई. टाटा पावर के जोनल ऑफिस कराला में भी जाकर अधिकारियों मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. उसके बाद ऑफिस बवाना में भी अधिकारियों से लाइट लगवाने की गुहार लगाई पर उन्होंने भी नहीं सुनी. हम पिछले 9 महीने से अंधेरे में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-वसंतकुंज बस स्टॉप पर लगा कूड़े का अंबार, डिस्प्ले पर छाए नेता
राकेश ठाकुर बताते हैं कि हमारी गली 18 फुट की है. इस गली में 100 मीटर की दूरी पर एक खंबा है. दूसरी गली 12 फुट की है. इधर 50 मीटर की दूरी पर खंबा है. टाटा पावर के अधिकारियों ने कहा खंबा दूर है, जिसकी वजह से मीटर नहीं लगेगा. फिर हमने बिजली का खंबा लगवाने के लिए कई डिपार्टमेंट में चक्कर काटे. आज 9 महीने हो गए धक्के खाते हुए, फिर एक दिन टाटा पावर से फोन आता है और कहते हैं आपकी गली में बिजली का खंबा पास हो गया है. अब आपका कनेक्शन कुछ महीनों में लग जाएगा. उसके बाद एक दिन सीएम ऑफिस से भी फोन आता है. कहते हैं आपकी शिकायत पर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित परिवार ने ऊर्जा मंत्री और सीएम से किया अनुरोध
पीड़ित परिवार ने ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, टाटा पावर के सभी अधिकारियों से अनुरोध किया है. कृपया इस मामले में जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन लगवाने की कृपा करें, ताकि हमारे घर में भी उजाला रह सके और हमारा परिवार अंधेरे में रहने से मुक्त हो सके.