ETV Bharat / state

12 जुलाई को दादी के घर जाने के लिए निकला नाबालिग लापता, पुलिस के हाथ अभी तक खाली - किशोर 12 जुलाई से लापता

दिल्ली में बच्चों और किशोरों के लापता होने की खबरें बराबर आती रहती हैं. हाल ही में ऐसी एक और घटना सामने आई है, जिसमें एक 17 वर्षीय नाबालिग बीते कई दिन से लापता है. मामले की शिकायत पुलिस से की गई लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

17 year old boy goes missing in delhi
17 year old boy goes missing in delhi
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 3:51 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाला जितेंद्र (17) 12 जुलाई से लापता है. वह अपने घर से करीब शाम छह बजे यह कहकर निकला था कि वह अपनी दादी के पास जा रहा है, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद जब अगले दिन भी वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और न मिलने पर पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

नाबालिग के परिजनों ने बताया कि वे जहांगीरपुरी इलाके में रहते हैं. जितेंद्र 11वीं कक्षा का छात्र है और उसे ढूंढने के लिए रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से भी बातचीत की गई थी. इसके बाद 16 जुलाई को पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: दिल्ली में पांच सालों में 22,964 बच्चे लापता, 16,463 की बरामदगी, देखें पूरा डिटेल्स

पुलिस ने जितेंद्र के दोस्तों से पूछताछ भी की. जितेंद्र के दोस्त ने बताया कि उसने फेसबुक पर सिग्नेचर ब्रिज की फोटो डालकर दोस्तों से सिग्नेचर ब्रिज पर मिलने की बात कही थी. उसका फोन भी 12 जुलाई के बाद से स्विच ऑफ बता रहा है. परिजनों को अंदेशा है कि कहीं उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हुई हो. साथ ही परिजनों का यह आरोप है कि पुलिस मामले में उनकी बात नहीं सुन रही है और जब वे थाने जाते हैं तो पुलिस उन्हें ही धमकाकर भेज देते हैं. उनका कहना है कि जब पुलिस ही सुनवाई नहीं कर रही है तो वे शिकायत लेकर कहां जाएं. अब वे बेटे की तस्वीर लेकर उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-रोहिणी में चार दिन से लापता नाबालिग का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नई दिल्ली: उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रहने वाला जितेंद्र (17) 12 जुलाई से लापता है. वह अपने घर से करीब शाम छह बजे यह कहकर निकला था कि वह अपनी दादी के पास जा रहा है, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद जब अगले दिन भी वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और न मिलने पर पुलिस को उसके लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

नाबालिग के परिजनों ने बताया कि वे जहांगीरपुरी इलाके में रहते हैं. जितेंद्र 11वीं कक्षा का छात्र है और उसे ढूंढने के लिए रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से भी बातचीत की गई थी. इसके बाद 16 जुलाई को पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: दिल्ली में पांच सालों में 22,964 बच्चे लापता, 16,463 की बरामदगी, देखें पूरा डिटेल्स

पुलिस ने जितेंद्र के दोस्तों से पूछताछ भी की. जितेंद्र के दोस्त ने बताया कि उसने फेसबुक पर सिग्नेचर ब्रिज की फोटो डालकर दोस्तों से सिग्नेचर ब्रिज पर मिलने की बात कही थी. उसका फोन भी 12 जुलाई के बाद से स्विच ऑफ बता रहा है. परिजनों को अंदेशा है कि कहीं उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हुई हो. साथ ही परिजनों का यह आरोप है कि पुलिस मामले में उनकी बात नहीं सुन रही है और जब वे थाने जाते हैं तो पुलिस उन्हें ही धमकाकर भेज देते हैं. उनका कहना है कि जब पुलिस ही सुनवाई नहीं कर रही है तो वे शिकायत लेकर कहां जाएं. अब वे बेटे की तस्वीर लेकर उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-रोहिणी में चार दिन से लापता नाबालिग का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.