नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम में कोरोना वायरस के मामलों में आई तेजी के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा कोविड-19 का पालन ना करने वाले लोगों पर लगने वाले 500 या 1000 रुपए के चालान की राशि बढ़ाकर 2000 कर दी गई है. बावजूद इसके लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण दिल्ली पुलिस द्वारा आज भी मास्क ना पहनने को लेकर, थूकने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने को लेकर 1358 चालान किए गए.
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज भी दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने को लेकर 1306 चालान किए गए है. वही खुले में थूकने के लिए 1 चालान और सोशल डिस्टन्सिंग का उल्लंघन के करने के लिए 51 चालान किए गए है, इसके अलावा पुलिस द्वारा कुल 735 लोगो को मास्क भी वितरित किया गया है.
15 जून से अब तक के आंकड़े
15 जून से अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 5,01,328 चालान, खुले में थूकने को लेकर 3,378 चालान, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 35,862 चालान किए जा चुके हैं. वहीं 15 जून से अब तक 540580 लोगों को मास्क वितरित किया जा चुका है.