नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी IGNOU के कैंपस प्लेसमेंट सेल ने बाबा साहेब अंबेडकर सभागार में प्लेसमेंट अभियान चलाया. इसमें 300 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 124 छात्रों का चयन कर लिया गया. इनमें से 109 छात्रों का चयन लिटरे फाउंडेशन ने किया, वहीं 15 छात्रों का चयन इंश्योरेंस देखो के लिए किया गया. गुरुवार सुबह 9:30 बजे प्लेसमेंट ड्राइव छात्र पंजीकरण के साथ शुरू हुआ. कंपनी के प्रतिनिधियों ने छात्रों से बातचीत की और रोजगार की संभावनाओं से संबंधित उनके सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया.
इस आयोजन को लेकर इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने कहा कि पहले दूरस्थ शिक्षा को लेकर सभी के मन में यह धारणा थी कि इसके माध्यम से पढ़ाई केवल डिग्री लेने को लिए होती है. पढ़ाई करने से नौकरी में तवज्जो नहीं मिलेगी, लेकिन अब यह धारणा दूर हो रही है. इग्नू के छात्रों को लगातार कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरियां मिल रही हैं. आने वाले समय में यहां आने वाली कंपनियों की संख्या और भी बढ़ेगी और बड़ी संख्या में छात्रों को रोजगार मिलना शुरू होगा.
इग्नू में 200 से ज्यादा स्नातक, स्नातकोत्तर और सर्टिफिकेट कोर्स ओपन डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन माध्यम से चलते हैं. इसके अलावा इग्नू कई दूसरे देशों में भी वहां के विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर कई कोर्स चला रहा है. इग्नू में हर साल लाखों की संख्या में छात्र दाखिला लेते हैं. इग्नू में लगभग हर समय दाखिला प्रक्रिया चलती रहती है. ये जुलाई और दिसंबर दो सत्रों में चलती है. इग्नू के सभी कोर्सेज में असीमित सीटें होती हैं.
ये भी पढ़ें :दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में भाजपा और कांग्रेस की क्या है प्लानिंग, जानें