नई दिल्ली : दिल्ली के अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतक का नाम अशोक बताया जा रहा है और उसकी उम्र 35 साल है. शाम को फैक्ट्री से लौटते समय वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के सी ब्लॉक में हत्या के वारदात को अंजाम दिया गया. युवक के हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बिहार से आकर दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में काम कर रहा था. उसी फैक्ट्री से काम से लौटने के दौरान इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे रास्ते में रोका, जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इसी बीच आरोपी ने अशोक पर चाकू से हमला कर दिया. अशोक लहूलुहान होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें : Delhi Riots Case: कोर्ट ने कहा- दंगा के लिए पूर्व पार्षद ताहिर हुैसन ने पैसा जुटाया, चलेगा केस
हत्या मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद अशोक विहार पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक अशोक अपने परिवार के साथ वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के सी ब्लॉक में रहता था. अशोक के चार बच्चे है और बहन भी साथ में ही रहती है. इन सभी को देखरेख करने का जिम्मा अशोक पर था. इसकी जानकारी जैसे ही परिवार को चली, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. अब परिवार में आर्थिक संकट भी आ गया है. अशोक घर में कमाने वाला अकेला था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा, जानें नई दरें