नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले के ज्योति नगर इलाके में बदमाशों ने एक युवक पर गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
क्या था मामला
दरअसल मृतक की पहचान अनुज कुमार 27 के रुप में हुई है. मृतक के परिवार में पिता अशोक कुमार, मां दिनेश देवी के अलावा दो भाई और एक बहन है. अनुज कीर्ति नगर में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. जबकि उसके पिता दूध की डेयरी चलाते हैं.
घटना वाले दिन शाम के समय अनुज घर पर ही मौजूद था, तभी पड़ोसी युवक ने उसे फोन करके बुलाया, अनुज कुछ देर में लौटकर आने की बात कहकर घर से निकल गया. उसी रात करीब 10 बजे अनुज के पिता के मोबाइल पर किसी ने फोन कर सूचना दी कि अनुज को ज्योति नगर इलाके में किसी ने गोली मार दी है.
तत्काल ही परिवार ज्योति नगर के पिकनिक पार्क पहुंचा, जहां अनुज घायलावस्था में पड़ा था. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
बताया जाता है कि अनुज को दो गोली हाथ, एक सीने और चार कमर की ओर लगी थी. पुलिस ने कॉल कर अनुज को बुलाने वाले युवक को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि खानदान के ही कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया.
सीसीटीवी की मदद से पुलिस कर रही है मामले की जांच
हत्या की इस वारदात से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि वारदात में शामिल आरोपी जरूर अनुज के जानकर हों.
प्रॉपर्टी विवाद बना हत्या का कारण
अनुज के पिता अशोक कुमार ने बताया कि उनका प्रॉपर्टी को लेकर खानदान के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा है, जिसमें कुछ मुकदमे भी दर्ज हैं. अशोक ने उन्हीं पर ही हत्या का आरोप भी लगाया है. पुलिस आपसी रंजिश में ही अनुज की हत्या की बात कर रही है.