नई दिल्ली: अपनी पॉकेट मनी से युवा भी गरीब लोगों की भरपूर मदद कर रहे हैं. अपने हाथों से खाना बनाकर जगह-जगह जाकर लोगों को खाना खिला रहे हैं. पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार इलाके में युवा गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि वो लोग मोदी जी की बातों से प्रभावित होकर गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए मैदान में उतरे हैं. उन्होंने और लोगों से अपील भी की वो भी गरीब बेसहारा लोगों की मदद करें.
पॉकेट मनी से लोगों को खिला रहे हैं खाने
जहां एक तरफ केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार गरीब बेसहारा लोगों की भरपूर मदद कर रही है. संस्थाएं भी लोगों को भोजन वितरित कर रही हैं. वहीं उसी कड़ी में युवा भी अपनी पॉकेट मनी से गरीब बेसहारा लोगों को भोजन बनाकर लोगों का पेट भर रहे हैं. ये नजारा है मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र शिव विहार इलाके का. यहां युवा इकट्ठा होकर अपनी पॉकेट मनी से अपने ही हाथों से भोजन बनाकर हर रोज गरीब बेसहारा लोगों का पेट भर रहे हैं.
'एक गरीब परिवार की करें मदद'
इन युवाओं का कहना था कि मोदी जी की बातों से प्रभावित होकर हम लोग ये काम कर रहे हैं. जैसा कि मोदी जी ने कहा था कि आप एक गरीब परिवार को खाना खिला कर पुण्य का काम कर सकते हैं. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए ये युवा आगे बढ़े और हर रोज इसी तरीके से अपनी पॉकेट मनी से कई सौ लोगों को लगातार लॉकडाउन के चलते खाना खिला रहे हैं.
लोगों से मदद की अपील
इन युवाओं का ये भी कहना था कि जो लोग सक्षम हैं. वो आगे आए और गरीब बेसहारा लोगों की मदद करें. ताकि कोई भी परिवार भूखे पेट ना सोए. वहीं लोगों ने डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोगों में खाना वितरित किया. ये युवा अपने परिवार की चिंता ना करते हुए अपने ही पॉकेट से हर रोज खाना बनाते हैं. इसके बाद जगह-जगह जाकर बेसहारा लोगों की मदद करते हैं.