नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ता जा रहा है कि मामूली बात पर एक-दूसरे की जान पर उतारू हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला न्यू उस्मानपुर इलाके का है. जहां मकान की छत पर बिस्तर लगाने को लेकर हुए झगड़े के बाद एक किराएदार ने दूसरे किराएदार पर चाकू से हमला कर दिया.
घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित बाबू परिवार के साथ जयप्रकाश नगर गली नंबर-2 में किराए के मकान में रहता है और बेलदारी का काम करता है.
बिस्तर लगाने को लेकर हुआ झगड़ा
वहीं दूसरा किराएदार कालू भी रहता है. उससे कई दिन से मकान की छत पर बिस्तर लगाने को लेकर झगड़ा हो रहा था. शनिवार रात लगभग 9:30 बजे वह अपने दूसरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार पप्पू के यहां फ्रीज का ठंडा पानी लेने गया था. इसी बीच कालू वहां आ गया और उसने बाबू पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान कालू की पत्नी भी वहां पहुंच गई.
कालू की पत्नी ने बीच बचाव करेते हुए उसे कमरे में ले गई. वहीं घायल बाबू को इलाज के लिए उसके अन्य किराएदार जितेंद्र ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.