नई दिल्ली: वेलकम थाना पुलिस ने हथियार और गोला बारूद आपूर्ति करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान आसिफ और असलम के रूप में हुई है.
राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस लगातार अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुई है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम पुलिस ने हथियार और गोला बारूद की आपूर्ति करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से तीन अर्द्ध स्वचालित पिस्तौल, दो देशी पिस्तौल, 7.65 मिनी के 22 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं. इन अपराधियों से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जाय टिर्की के अनुसार वेलकम थाना पुलिस ने जाल बिछाया और 1 घंटे की कड़ी निगरानी के बाद बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की पहचान की गई. स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों व्यक्तियों का सामना किया गया. मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पिस्तौल निकाली और उनकी ओर तान दी. जनता और स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक पुलिसकर्मी ने उस व्यक्ति को निहत्था कर दिया. इस बीच बाकी टीम ने मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों व्यक्तियों को काबू कर लिया.
ये भी पढ़ें: Delhi-NCR के गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार
पुलिस की जांच में आरोपियों की पहचान आसिफ और असलम के रूप में की गई. निरंतर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और आगे खुलासा किया कि वे उत्तर पूर्वी जिले के खतरनाक अपराधियों को हथियार व गोला बारूद की आपूर्ति करते हैं.
ये भी पढ़ें: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गैंग गिरफ्तार, यूपी से दिल्ली में हथियारों की करते थे तस्करी