ETV Bharat / state

गौतमपुरी में निर्माणाधीन साइट पर गिरी दीवार, बाल-बाल बचा युवक - दिल्ली में कोरोना वायरस

दिल्ली में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसकी वजह से सभी काम बंद हैं. ऐसे में सीलपुर के गौतमपुरी में एक निर्माणाधीन साइट पर लापरवाही के चलते दीवार गिर गई. जिसमें किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

wall collapse at construction site in gautampuri
निर्माणाधीन साइट पर दीवार गिरी
author img

By

Published : May 19, 2021, 10:16 AM IST

नई दिल्ली: महामारी और लॉकडाउन के बीच भी कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्यों में लगे हुए हैं. जिसकी वजह से हादसों का अंदेशा बना हुआ है. सीलमपुर इलाके में लगने वाले गौतमपुरी में एक निर्माणाधीन साइट पर लापरवाही के चलते दीवार गिर गई.

निर्माणाधीन साइट पर दीवार गिरी

इस हादसे में गली में मौजूद एक युवक बाल-बाल बच गया, जबकि वहां मौजूद एक कुत्ता मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश कर रही है, वहीं इलाके के लोगों का आरोप है कि बार बार शिकायत के बावजूद काम नहीं रोका गया और यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें:-द्वारका: तेज बारिश के चलते पेड़ और दीवार गिरी, बाल-बाल बचे मजदूर

जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में लगने वाली गौतमपुरी की गली नंबर छह में निर्माणाधीन मकान में लॉकडाउन के बावजूद पिछले कई दिनों से काम चल रहा था. बताया जाता है कि गली के लोग इस निर्माण कार्य को लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, उसके बावजूद भी यहां पर निर्माण कार्य चल रहा था. सुबह करीब पौने ग्यारह बजे गली में कुछ लोग उधर से गुजर रहे थे, जबकि एक युवक उस जगह से कुछ कदमों की दूरी पर ही मौजूद था. तभी अचानक से इस निर्माणाधीन साइट की एक दीवार भरभराकर तेज आवाज के साथ गली की तरफ गिर गई.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार

अचानक से दीवार गिरने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े. उक्त साइट के पास में ही खड़ा एक लड़का बाल-बाल बच गया, लेकिन उक्त साइट के पास में बैठा एक कुत्ता दीवार के मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया. घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को दे दी गई.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर आया उछाल, पढ़ें ये रिपोर्ट...

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सीलमपुर पुलिस

स्थानीय लोगों का आरोप था कि गली में कोई भी फ्लैट नहीं बने हुए हैं, ऐसे में जब इसका काम शुरू हुआ था, तभी गली के लोगों ने ऐतराज जताया था. इसके खिलाफ शिकायत भी पुलिस और संबंधित विभाग को दी थी, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद लॉकडाउन के बावजूद अपना काम जारी रखा. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: महामारी और लॉकडाउन के बीच भी कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्यों में लगे हुए हैं. जिसकी वजह से हादसों का अंदेशा बना हुआ है. सीलमपुर इलाके में लगने वाले गौतमपुरी में एक निर्माणाधीन साइट पर लापरवाही के चलते दीवार गिर गई.

निर्माणाधीन साइट पर दीवार गिरी

इस हादसे में गली में मौजूद एक युवक बाल-बाल बच गया, जबकि वहां मौजूद एक कुत्ता मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश कर रही है, वहीं इलाके के लोगों का आरोप है कि बार बार शिकायत के बावजूद काम नहीं रोका गया और यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें:-द्वारका: तेज बारिश के चलते पेड़ और दीवार गिरी, बाल-बाल बचे मजदूर

जानकारी के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर थाना क्षेत्र में लगने वाली गौतमपुरी की गली नंबर छह में निर्माणाधीन मकान में लॉकडाउन के बावजूद पिछले कई दिनों से काम चल रहा था. बताया जाता है कि गली के लोग इस निर्माण कार्य को लेकर कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, उसके बावजूद भी यहां पर निर्माण कार्य चल रहा था. सुबह करीब पौने ग्यारह बजे गली में कुछ लोग उधर से गुजर रहे थे, जबकि एक युवक उस जगह से कुछ कदमों की दूरी पर ही मौजूद था. तभी अचानक से इस निर्माणाधीन साइट की एक दीवार भरभराकर तेज आवाज के साथ गली की तरफ गिर गई.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार

अचानक से दीवार गिरने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े. उक्त साइट के पास में ही खड़ा एक लड़का बाल-बाल बच गया, लेकिन उक्त साइट के पास में बैठा एक कुत्ता दीवार के मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया. घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को दे दी गई.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर आया उछाल, पढ़ें ये रिपोर्ट...

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सीलमपुर पुलिस

स्थानीय लोगों का आरोप था कि गली में कोई भी फ्लैट नहीं बने हुए हैं, ऐसे में जब इसका काम शुरू हुआ था, तभी गली के लोगों ने ऐतराज जताया था. इसके खिलाफ शिकायत भी पुलिस और संबंधित विभाग को दी थी, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद लॉकडाउन के बावजूद अपना काम जारी रखा. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.