ETV Bharat / state

केजरीवाल के मुस्लिम वोट बैंक वाले बयान पर बोले विजेंद्र गुप्ता- परिणाम से पहले ही हथियार डाल दिए - delhi

मुस्लिम वोट बैंक वाले बयान में अब खुद अरविंद केजरीवाल घिरते दिख रहे हैं. केजरीवाल ने कहा था कि अंत समय में मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गया. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने विजेंद्र गुप्ता से खास बातचीत की है. मुस्लिम वोट बैंक वाले बयान पर विजेन्द्र गुप्ता का केजरीवाल पर पलटवार

मुस्लिम वोट बैंक वाले बयान पर विजेन्द्र गुप्ता का केजरीवाल पर पलटवार
author img

By

Published : May 18, 2019, 11:44 PM IST

Updated : May 18, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने परिणाम आने से पहले ही हथियार डाल दिए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वे हार सुनिश्चित देखते हुए कोई बहाना ढूंढ रहे हैं कि आखिर इतनी बुरी हार कैसे हुई.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वास्तविकता यह है कि जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाले लोग खुले रूप से धर्म विशेष के मतदाताओं के ठेकेदार बनने की कोशिश करते रहे और जब लोग समझ गए, तो इस तरह के बयान दे रहे हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह बयान गैर वाजिब था.

मुस्लिम वोट बैंक वाले बयान पर विजेन्द्र गुप्ता का केजरीवाल पर पलटवार
विजेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि इतना तो तय है कि दिल्ली के अल्पसंख्यकों ने केजरीवाल को वोट नहीं दिया है. उन्होंने कहा, पिछली बार अल्पसंख्यकों ने केजरीवाल को भरपूर वोट दिया था, लेकिन जिस तरह पिछले 4 साल से उन्हें गुमराह किया गया और तुष्टीकरण का रास्ता अपनाकर अल्पसंख्यकों का पेट भरने की कोशिश की गई, उससे वे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से काफी नाराज थे.अरविंद केजरीवाल के इस बयान को लेकर संजय सिंह से जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि भाजपा एक धर्म की राजनीति करती है, लेकिन आम आदमी पार्टी सभी धर्मों की राजनीति करती है. इसे लेकर जब हमने विजेंद्र गुप्ता से पूछा, तो उन्होंने संजय सिंह के लिए अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि संजय सिंह वही बोलेंगे जो केजरीवाल कहेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव से 48 घंटा पहले मुस्लिम मतदाता कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गए थे और आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिए हैं.

नई दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने परिणाम आने से पहले ही हथियार डाल दिए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वे हार सुनिश्चित देखते हुए कोई बहाना ढूंढ रहे हैं कि आखिर इतनी बुरी हार कैसे हुई.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वास्तविकता यह है कि जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाले लोग खुले रूप से धर्म विशेष के मतदाताओं के ठेकेदार बनने की कोशिश करते रहे और जब लोग समझ गए, तो इस तरह के बयान दे रहे हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह बयान गैर वाजिब था.

मुस्लिम वोट बैंक वाले बयान पर विजेन्द्र गुप्ता का केजरीवाल पर पलटवार
विजेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि इतना तो तय है कि दिल्ली के अल्पसंख्यकों ने केजरीवाल को वोट नहीं दिया है. उन्होंने कहा, पिछली बार अल्पसंख्यकों ने केजरीवाल को भरपूर वोट दिया था, लेकिन जिस तरह पिछले 4 साल से उन्हें गुमराह किया गया और तुष्टीकरण का रास्ता अपनाकर अल्पसंख्यकों का पेट भरने की कोशिश की गई, उससे वे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से काफी नाराज थे.अरविंद केजरीवाल के इस बयान को लेकर संजय सिंह से जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि भाजपा एक धर्म की राजनीति करती है, लेकिन आम आदमी पार्टी सभी धर्मों की राजनीति करती है. इसे लेकर जब हमने विजेंद्र गुप्ता से पूछा, तो उन्होंने संजय सिंह के लिए अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि संजय सिंह वही बोलेंगे जो केजरीवाल कहेंगे.

बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव से 48 घंटा पहले मुस्लिम मतदाता कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गए थे और आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिए हैं.

Intro:केजरीवाल खुद ही अपने इस बयान को लेकर घिरते दिख रहे हैं कि अंत समय में मुस्लिम वोट बैंक कांग्रेस की ओर शिफ्ट हो गया. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने विजेंद्र गुप्ता से खास बातचीत की है.


Body:नई दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने परिणाम आने से पहले हथियार डाल दिए. ईटीवी भारत से खास बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वे हार सुनिश्चित देखते हुए कोई बहाना ढूंढ रहे हैं कि आखिर इतनी बुरी हार कैसे हुई.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वास्तविकता यह है कि जाति धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाले लोग खुले रूप से धर्म विशेष के मतदाताओं के ठेकेदार बनने की कोशिश करते रहे और जब लोग समझ गए, तो इस तरह के बयान दे रहे हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह बयान गैर वाजिब था.

विजेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि इतना तो तय है कि दिल्ली के अल्पसंख्यकों ने केजरीवाल को वोट नहीं दिया है. उन्होंने कहा, पिछली बार अल्पसंख्यकों ने केजरीवाल को भरपूर वोट दिया था, लेकिन जिस तरह पिछले 4 साल से उन्हें गुमराह किया गया और तुष्टीकरण का रास्ता अपनाकर अल्पसंख्यकों का पेट भरने की कोशिश की गई, उससे वे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से काफी नाराज थे.

अरविंद केजरीवाल के इस बयान को लेकर संजय सिंह से जब पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि भाजपा एक धर्म की राजनीति करती है, लेकिन आम आदमी पार्टी सभी धर्मों की राजनीति करती है. इसे लेकर जब हमने विजेंद्र गुप्ता से पूछा, तो उन्होंने संजय सिंह के लिए अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि संजय सिंह वही बोलेंगे जो केजरीवाल कहेंगे.


Conclusion:कुल मिलाकर, चुनाव परिणाम से पहले खास वोट बैंक के अपनी तरफ से खिसकने की अरविंद केजरीवाल के स्वीकृति कहीं ना कहीं चुनाव परिणाम की दिशा का संकेत देती है.
Last Updated : May 18, 2019, 11:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.