नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में मामूली बात पर भी लोग उग्र हो जाते हैं और मारपीट और तोड़फोड़ पर उतर आते हैं. ऐसा ही मामला उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में देखने में आया. चप्पल दिखाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने भजनपुरा मेन मार्केट की एक चप्पल की दुकान में तोड़फोड़ और कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित कर्मचारी रोशन ने बताया कि घटना शुक्रवार की है. एक युवक उनकी दुकान पर चप्पल खरीदने पहुंचा और उसने चप्पल दिखाने को कहा. जब मैंने चप्पल दिखाया तो आरोपी युवक उनके साथ गाली-गलौज करने लगा. गाली गलौज की वजह से उसने युवक को चप्पल दिखाने से इनकार कर दिया. इसके बाद युवक धमकी देकर चला गया. कुछ देर बाद आरोपी युवक अमित नाम के शख्स के साथ दुकान पर पहुंचा. उसने उनकी दुकान में तोड़फोड़ की और मारपीट भी की. दबंगों ने उसका पैसा भी छीन लिया.
दुकानदार का आरोप है कि अमित इलाके में दबंगई दिखाता है. इलाके के रेहड़ी-पटरीवालों से अवैध उगाही करता है. उसे पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. मार्केट के प्रधान ओमवीर सिंह का कहना है कि दुकानदारों से बदतमीजी बर्दास्त नहीं की जाएगी. आरोपी पुलिस के संरक्षण में रेहड़ी पटरी वालों से उगाही करता है. उसपर कारवाई होनी चाहिए. बहरहाल. इस मामले में उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की का कहना है कि शिकायत दर्ज हुई है और इस पर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः
पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति के साथ की गई मारपीट, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत