नई दिल्लीः न्यू उस्मानपुर पुलिस ने अपराधिक मामले में फरार चल रहे एक सट्टा माफिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान बृजेश कुमार शुक्ला उर्फ बबलू पंडित के रूप में हुई है. पुलिस ने इसके पास से एक देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. आरोपी दिल्ली के सोनिया विहार का निवासी है.
उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि एसआई अमित को फरार चल रहे सट्टा ऑप्रेटर के इलाके में आने की सूचना मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी सीलमपुर सुरेश चंद के नेतृत्व में एसएचओ न्यू उस्मानपुर आनंद यादव के नेतृत्व में एसआई अमित, नितिन कुमार, हेड कॉस्टेबल अमरीश पंवार, आशाराम, कॉस्टेबल अमन आदि की टीम ने उस्मानपुर दूसरा पुश्ता के पास ट्रैप लगाकर एक शख्स को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ेंः-जहांगीरपुरी में दो झपटमार गिरफ्तार, मोबाइल और बाइक बरामद
यह भी पढ़ेंः-गस्त के दौरान फतेहपुर पुलिस ने एक स्नैचर को पकड़ा, 4 मोबाइल बरामद
तलाशी लेने पर पुलिस टीम ने इसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बबलू पंडित सोनिया विहार इलाके का रहने वाला है और उस्मानपुर थाने में दर्ज गैंबलिंग एक्ट के एक मामले में फरार चल रहा था.
पकड़ा गया बृजेश शुक्ला उर्फ बबलू पंडित आठवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है. कश्मीरी गेट हनुमान मंदिर के पास एक ट्रेवल एजेंसी में टिकट एजेंट है. पिछले काफी समय से यह जुआ और सट्टे का गोरखधंधा चलाता है. एक ऐसे ही मामले में पुलिस इसे तलाश कर रही थी और यह पुलिस को चकमा देता घूम रहा था.