नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को पक्का किए जाने की घोषणा पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि इस मामले पर बीजेपी खामखा का शोर मचा रही है, जबकि दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को कांग्रेसी शासनकाल में ही पास कर दिया गया था.
'बर्बाद हुई जनता'
उन्होंने कहा कि चुनाव सर पर है और बीजेपी ने कुछ बताने लायक काम किया नहीं ऐसे में भाजपाई कांग्रेस के पुराने कामों को लीपापोती करके लोगों के सामने रखना चाहती है. चुनावी बौखलाहट में आप और भाजपा लोकलुभावन वादे दिल्ली की जनता से कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि दिल्ली में और देश में बीजेपी शासन में लोग बर्बाद हो गए हैं. दिल्ली में दूसरा विकल्प सिर्फ कांग्रेस ही है, क्योंकि कांग्रेस ने लोगों को काम दिया, रोजगार दिया और खुशहाली दी है.
'कांग्रेस ने पास किया था अनाधिकृत कॉलोनियां'
दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को उप-राज्यपाल द्वारा अधिकृत किये जाने पर बीजेपी नेताओं के जश्न मनाने पर कांग्रेसी नेता चौधरी मतीन अहमद ने कड़ी प्रतिक्रिया और हैरानी जताते हुए कहा कि 2013 से पहले जब केंद्र में और दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी. तभी अनाधिकृत कॉलोनियों को पास कर किया गया था. बीजेपी तो खामखा का शोर मचा रही है. उन्होंने कहा कि जो काम पहले कांग्रेस ने किए यह उन्हें ही दोहरा रहे हैं, क्योंकि उनके पास बताने के लिए अपना कुछ है ही नहीं.
'पांच साल तक AAP-बीजेपी रही मौन'
मतीन अहमद ने कहा कि पांच साल तक आम आदमी पार्टी और भाजपा चुप बैठे रहे, चुनाव करीब आ गया तो यह परेशान हो गए,कि आखिर किन मुद्दों पर दिल्ली का चुनाव लड़ा जाए.अनाधिकृत कॉलोनियों की अगर बात की जाए तो यह यह पहले ही पास हो गई थी, सब काम हो गया था, ऐलान हुआ था और अर्टिफिकेट तक बाटें गए थे. यहां तक कि सैटेलाइट मैपिंग तक हो गई थी जिसे मान लिया गया था.अब न जाने यह क्या करना चाहते हैं.
'सरकार को दिल्ली वालों पर नहीं आया रहम'
उन्होंने कहा कि हद हो गई पांच साल तक 'आप' ने दिल्ली में सड़कें और गलियां नहीं बनवाईं, लोग पांच साल तक गड्ढों, पानी और कीचड़ में चलते रहे. लेकिन उनको दिल्ली के लोगों पर रहम नहीं आया, जिन्होंने उनको 67 सीटें जिताईं. अब चुनाव जीतने के लिए वह सड़कों की बात कर रहे हैं, सीसीटीवी की बात कर रहे हैं. लीगों को धार्मिक यात्रा और महिलाओं को बसों में फ्री सफर की बात कर रहे हैं.
'दिल्ली में दूसरा विकल्प कांग्रेस'
मतीन अहमद ने कहा कि देश और दिल्ली में लोग बर्बाद हो रहे हैं, काम धंधा नहीं है, रोजगार नहीं हैं. दिल्ली में कांग्रेस ही दूसरा विकल्प है. कांग्रेस ने देश में लोगों को काम दिया, रोजगार, खुशहाली दी जबकि इन्होंने सिवाय वादों के दिल्ली को कुछ नहीं दिया.