ETV Bharat / state

Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत से परेशान शिव विहार फेस-3 के लोगों ने किया प्रदर्शन - पानी के टैंकरों पर निर्भर जिंदगी

दिल्ली के शिव विहार फेस-3 में पानी की किल्लत गंभीर रूप लेती जा रही है. यहां लोगों को दिल्ली सरकार के पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है या फिर उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ता है.

पानी की किल्लत से परेशान
पानी की किल्लत से परेशान
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 4:08 PM IST

पानी की किल्लत से परेशान

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ती गर्मी से पानी का संकट गहराने लगा है. इसके चलते दिल्लीवासी पानी के बूंद-बूंद को मोहताज है. एक तरफ केजरीवाल सरकार प्रदेशवासियों को मुफ्त पीने के पानी देने की बात करती है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां लोग कई सालों से पीने के पानी की किल्लत झेल रहे हैं. उन्हें दिल्ली सरकार के पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है या फिर उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.

दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार फेस-3 में पीने के पानी की समस्या कई सालों से बरकरार है. इसी को लकेर आज शुक्रवार को गुसाईं क्षेत्र की जनता ने सरकार से नाराज होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि पीने के पानी की समस्या इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. कई बार इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती. क्षेत्र की जनता को पानी खरीद कर अपने घर की पानी की कमी को पूरा कर रही है.

बता दें, स्थानीय लोगों को शिव विहार फेस-3 में पीने के पानी नहीं मिल पाता है, तो मजबूरन पानी खरीद कर लाना पड़ता है. जनता ने बताया कि दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड की पानी की लाइन क्षेत्र में तो बिछा दी, लेकिन उन में पानी नहीं आता है. पानी के लिए दूर-दूर से लोगों को भटकना पड़ता है. क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से पीने के पानी की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उनके क्षेत्र में जल्द से जल्द पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराई जाए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: पानी की किल्लत से परेशान स्थानीय, परेशानी से निजात पाने की कर रहे मांग

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: यमुना के 25 पुल पानी के बहाव में बन गए बाधक, जानें- दिल्ली की बाढ़ को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ

पानी की किल्लत से परेशान

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ती गर्मी से पानी का संकट गहराने लगा है. इसके चलते दिल्लीवासी पानी के बूंद-बूंद को मोहताज है. एक तरफ केजरीवाल सरकार प्रदेशवासियों को मुफ्त पीने के पानी देने की बात करती है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली के कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां लोग कई सालों से पीने के पानी की किल्लत झेल रहे हैं. उन्हें दिल्ली सरकार के पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है या फिर उन्हें पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.

दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार फेस-3 में पीने के पानी की समस्या कई सालों से बरकरार है. इसी को लकेर आज शुक्रवार को गुसाईं क्षेत्र की जनता ने सरकार से नाराज होकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि पीने के पानी की समस्या इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. कई बार इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती. क्षेत्र की जनता को पानी खरीद कर अपने घर की पानी की कमी को पूरा कर रही है.

बता दें, स्थानीय लोगों को शिव विहार फेस-3 में पीने के पानी नहीं मिल पाता है, तो मजबूरन पानी खरीद कर लाना पड़ता है. जनता ने बताया कि दिल्ली सरकार ने जल बोर्ड की पानी की लाइन क्षेत्र में तो बिछा दी, लेकिन उन में पानी नहीं आता है. पानी के लिए दूर-दूर से लोगों को भटकना पड़ता है. क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से पीने के पानी की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि उनके क्षेत्र में जल्द से जल्द पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराई जाए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: पानी की किल्लत से परेशान स्थानीय, परेशानी से निजात पाने की कर रहे मांग

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: यमुना के 25 पुल पानी के बहाव में बन गए बाधक, जानें- दिल्ली की बाढ़ को लेकर क्या कहते हैं विशेषज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.