नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर ट्रॉली पर प्रतिबंध लगा (Tractor trolley banned in Delhi) हुआ है, इसके बावजूद बिल्डिंग निर्माण कार्य में धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में बिल्डिंग मटेरियल लेकर पहुंचा ट्रैक्टर मटेरियल उतारने के दौरान पलट गया (Tractor trolley accident in Jafrabad). इस हादसे में ट्रॉली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके दोनों पैर की हड्डियां टूट गईं. घायल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. उनके दोनों पैरों पर प्लास्टर लगाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें :-नजफगढ़: किसान बिल के समर्थन में BJP ने निकाली ट्रैक्टर रैली, दिखाए गए काले झंडे
प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम चल रहा ट्रैक्टर : घायल बुजुर्ग राधे लाल शर्मा (73) ने बताया कि वह पनीर लेने के लिए दुकान जा रहे थे. इसी दौरान गली में एक निर्माणाधीन मकान के लिए बिल्डिंग मटेरियल लेकर पहुंचा ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई, जिसकी चपेट में वह आ गए. उनका आधा शरीर ट्रॉली के नीचे दब गया. उन्हें किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल में दाखिल कराया गया. उनके दोनों पैर की हड्डी टूट गई है. राधे लाल शर्मा के बेटे ने बताया कि इस पूरे हादसे के लिए ट्रैक्टर चालक के साथ निर्माणाधीन बिल्डिंग का मालिक भी जिम्मेदार है. प्रतिबंध के बावजूद ट्रैक्टर खुलेआम चल रहा है.
मकान मालिक ने नहीं किया बचाने का प्रयास : राधे लाल शर्मा के बेटे ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में जब उसके पिता आए तो निर्माणाधीन मकान के मालिक ने उन्हें निकालने का प्रयास नहीं किया, जब उसे जानकारी मिली तो वह खुद वहां पहुंचा और पिता को चलते हुए ट्रॉली से बाहर निकाला.राधे लाल शर्मा के बेटे ने बताया कि उसने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है लेकिन बिल्डिंग मालिक उसे धमकी दे रहा है.
ये भी पढ़ें :-ट्रैक्टर परेड: लाल किला और आईटीओ के पास हुई हिंसा की पहले ही रची जा चुकी थी साजिश