ETV Bharat / state

रोहिणी में 6 साल की मासूम पर आवारा कुत्तों ने किया जानलेवा हमला, सीसीटीवी सामने आया - dog terror in rohini

राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में कुत्तों के आतंक की वजह से लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 में आवारा कुत्तों ने 6 साल की मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला किया. कुत्तों के हमले का सीसीटीवी फुटेज भी आया है. फुटेज में कुत्ते मासूम बच्ची के पीछे भागते हुए नजर आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 5:42 PM IST

रोहिणी में 6 साल की मासूम पर आवारा कुत्तों ने किया जानलेवा हमला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कुत्तों का आतंक तेजी से फैलता जा रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में आवारा कुत्ते लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. वे खासतौर पर छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं. रोहिणी इलाके से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. रोहिणी सेक्टर 22 में 6 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया.

घटना 12 अप्रैल की रात लगभग नौ बजे की है. बच्ची पॉकेट 15 स्थित अपने घर के पास खेल रही थी तभी पॉकेट में मौजूद आवारा कुत्तों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि बच्ची की चीख-पुकार सुनकर गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने तुरंत कुत्तों को भगा कर उसको बचा लिया लेकिन तब तक कुत्ते अपने नुकीले दांत से बच्ची को घायल कर चुके थे.

इसे भी पढ़ें: Man Ki Baat 100th Episode: मन की बात के 100 वें एपिसोड के प्रसारण को लेकर दिल्ली बीजेपी ने बनाया खास प्लान

अगर गार्ड समय पर नहीं पहुंचता तो बच्ची के साथ अनहोनी हो सकती थी. दिल्ली-एनसीआर में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें कुत्ते बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. रोहिणी सेक्टर 22 पॉकेट 14 और 15 के स्थानीय निवासियों ने आवारा कुत्तों से अपने बच्चों की जान को खतरा बताया है. घटना के बाद स्थानीय निवासी आवारा कुत्तों के आतंक के साए में जीने को मजबूर हैं.

लोगों ने बताया कि आसपास पॉकेट में तकरीबन 30-35 कुत्ते लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. बच्चों के साथ-साथ कुत्ते कई बार बड़ों को भी अपना निशाना बना चुके हैं. इनकी वजह से कई बाइक और साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. कई बार शिकायतों के बावजूद विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिये जाने को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Free Electricity: बिजली मंत्री का LG पर आरोप- फाइल पास नहीं किया तो 46 लाख लोगों की मुफ्त बिजली हो जाएगी बंद

रोहिणी में 6 साल की मासूम पर आवारा कुत्तों ने किया जानलेवा हमला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों कुत्तों का आतंक तेजी से फैलता जा रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में आवारा कुत्ते लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. वे खासतौर पर छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं. रोहिणी इलाके से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. रोहिणी सेक्टर 22 में 6 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया.

घटना 12 अप्रैल की रात लगभग नौ बजे की है. बच्ची पॉकेट 15 स्थित अपने घर के पास खेल रही थी तभी पॉकेट में मौजूद आवारा कुत्तों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि बच्ची की चीख-पुकार सुनकर गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड ने तुरंत कुत्तों को भगा कर उसको बचा लिया लेकिन तब तक कुत्ते अपने नुकीले दांत से बच्ची को घायल कर चुके थे.

इसे भी पढ़ें: Man Ki Baat 100th Episode: मन की बात के 100 वें एपिसोड के प्रसारण को लेकर दिल्ली बीजेपी ने बनाया खास प्लान

अगर गार्ड समय पर नहीं पहुंचता तो बच्ची के साथ अनहोनी हो सकती थी. दिल्ली-एनसीआर में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें कुत्ते बच्चों को अपना शिकार बना रहे हैं. रोहिणी सेक्टर 22 पॉकेट 14 और 15 के स्थानीय निवासियों ने आवारा कुत्तों से अपने बच्चों की जान को खतरा बताया है. घटना के बाद स्थानीय निवासी आवारा कुत्तों के आतंक के साए में जीने को मजबूर हैं.

लोगों ने बताया कि आसपास पॉकेट में तकरीबन 30-35 कुत्ते लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. बच्चों के साथ-साथ कुत्ते कई बार बड़ों को भी अपना निशाना बना चुके हैं. इनकी वजह से कई बाइक और साइकिल सवार दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. कई बार शिकायतों के बावजूद विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिये जाने को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Free Electricity: बिजली मंत्री का LG पर आरोप- फाइल पास नहीं किया तो 46 लाख लोगों की मुफ्त बिजली हो जाएगी बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.