नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले डी-ब्लॉक ज्वेलरी मार्केट की करीब बाईस लाख रुपये की लागत से बनने वाली तीन गलियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन विधायक अब्दुल रहमान ने किया. विधायक ने इलाके के जिम्मेदार नागरिकों से नारियल तुड़वाकर गलियों के निर्माण कार्यों की शुरुआत कराई.
विधायक अब्दुल रहमान ने बताया कि महामारी की वजह से हालांकि इस बार में कोई भी फंड विधायकों को नहीं मिला है. लेकिन उसके बावजूद वह इलाके में होने वाले विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे.
उन्होंने बताया कि इन गलियों का निर्माण कार्य 20-22 लख रुपए के बजट से कराया जाएगा. गलियों के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
लॉकडाउन के कारण रुका विकास कार्य
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का प्रयास हमेशा से रहा है कि जहां-जहां लोगों की परेशानी है उसे दूर किया जाए. लॉकडाउन के दौरान जरूर विकास कार्यों पर ब्रेक लग गया था, लेकिन अब विधानसभा में विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ी हुई है.
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य के अलावा सीवर के काम, नालों के काम चल रहे हैं, उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य रुकने न पाए.