नई दिल्लीः उत्तरी-पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो चोर और एक चोरी का सामान खरीदने वाले को गिरफ्तार किया है. चोरों से पुलिस ने 10 लाख के गहने भी बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 190 ग्राम सोना, वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी, 8 मोबाइल फोन, एसी, साइकिल सहित अन्य सामान बरामद किए हैं.
उत्तर पश्चिम जिले के डीसीपी विजयंता आर्य ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 जून को केशवपुरम इलाके में लव भारद्वाज नाम के व्यक्ति के घर से 40 तोला सोना, डेढ़ लाख नगदी सहित कई कीमती सामानों की चोरी हुई थी. घटना के समय घर में कोई नहीं था. तभी मौका पाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
स्पेशल स्टाफ की टीम कर रही थी जांच
इस मामले की जांच की जिम्मेदारी स्पेशल स्टाफ के टीम को दी गई. लाहौरी गेट में भी इसी तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जांच के क्रम में पुलिस को इस मामले में शामिल लाहौरी गेट के रहने वाले वसीम उर्फ नदीम के शामिल होने की जानकारी मिली.
सूचना के आधार पर 6 अगस्त को उसे फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर उसके साथी जफर को भी दबोच लिया गया. जफर ने पूछताछ में बताया कि चोरी की गई गहनों को जामा मस्जिद के ज्वेलर्स सैयद इरफान के पास भेज दिया है. ऐसे में पुलिस ने छापेमारी कर उसके पास से 190 ग्राम गहने, 8 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद कर लिया.
3 मामलों के सुलझाने का दावा
पुलिस ने इन लोगों की गिरफ्तारी से 3 मामलों के सुलझाने का दावा किया है. वहीं स्पेशल स्टाफ की टीम लगातार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में और कितने लोग शामिल थे.