नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सोनिया विहार की टीम ने तीन ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है. इनके पासे से तीन चोरी की मोटरसाइकिलें भी मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तीनों को 4.30 पुश्ते से गिरफ्तार किया है. पुलिस के पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने बताया कि ये अपनी नशे की लत को दूर करने के लिए वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सोनिया विहार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति सोनिया बिहार के 4:30 पुस्ते पर मोटरसाइकिल बेचने आने वाले हैं. सोनिया विहार थाना टीम की पुलिस जब वहां पहुंची तो वहां मौजूद दो व्यक्तियों को बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल के साथ खड़े देखा. पुलिस को देखकर दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने उन दोनों को दबोच लिया.
पुलिस ने इन दोनों ऑटो लिफ्टर के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की. इन दोनों ऑटो लिफ्टर ने तीसरे सहयोग के नाम का भी खुलासा किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ कर सोनिया विहार की झाड़ियों से चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें और बरामद की. इन आरोपियों ने खजूरी इलाके से इन मोटरसाइकिल को चोरी किया था और बेचने आए थे. फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: तिलक नगर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया अरेस्ट, तीन चोरी की स्कूटी और बाइक बरामद
स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरफ्तार
शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस की टीम ने इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक, छीना गया, पर्स, आधार कार्ड और 1000 कैश बरामद हुआ है. शाहदरा जिले के डीडीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कृष्णा नगर निवासी 23 वर्षीय आशीष कुमार और शास्त्री नगर निवासी 29 वर्षीय हिमांशु के तौर पर हुई है. 28 जुलाई को स्कूल से घर जा रही है एक छात्रा का बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया था, पर्स में 4600 कैश, आधार कार्ड सहित अन्य सामान भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें: जाफराबाद में चाइनीज मांझा बेचने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार, 180 रोल चाइनीज मांझा बरामद