नई दिल्ली: रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली ऐतिहासिक मानी जा रही है. 12 मई को दिल्ली में मतदान होना है और पीएम मोदी ने मतदान से पहले सातों प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. साथ ही विपक्ष पर जोरदार हमला बोला.
श्याम जाजू ने कराया परिचय
वहीं मंच पर उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता व उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने दिल्ली वालों के सामने पार्टी के प्रत्याशियों को बारी-बारी से परिचय कराया.
![Shyam Jaju launched seven BJP candidates in Ramlila Maidan delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3228525_246_3228525_1557350381932.png)
![Shyam Jaju launched seven BJP candidates in Ramlila Maidan delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3228525_561_3228525_1557350357150.png)
5 पुराने नेताओं को दिया टिकट
श्याम जाजू ने जैसे ही पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी गौतम गंभीर का नाम लिया और वे सामने आए तो रामलीला मैदान में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से गंभीर का अभिनंदन किया.
बता दें कि दिल्ली की सात सीटों पर भाजपा ने 5 पुराने नेताओं को ही दोबारा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं गायक हंसराज हंस और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को नए चेहरे के रूप में टिकट दिया है.