नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना वायरस का खौफ जारी है. वहीं दूसरी ओर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां भी खौफ दिखाने लगी है. मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार के लोग भी डर के साए में जी रहे हैं. दरअसल शिव विहार कॉलोनी में खाली पड़े प्लॉट में गंदा पानी भरा हुआ है और इस पानी में कूड़े का अंबार भी लग गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह प्लॉट वर्षों से यूं ही खाली पड़े हैं. नालियों का गंदा पानी और कूड़े के ढेरों ने प्लॉट को तालाब में तब्दील कर दिया है. गंदगी की वजह से स्थानीय लोगों को बीमारियों का डर सता रहा है और बदबू की वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
स्थानीय लोगों ने प्लॉट के मालिकों से अपील की है कि खाली पड़े प्लॉट का भराव कराएं, ताकि सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो सके. लोगों ने कहा कि कभी-कभी इन खाली प्लॉट में बच्चे भी गिर जाते हैं.
निगम पार्षद से की शिकायत
समस्या को लेकर लोगों ने स्थानीय निगम पार्षद से कई बार कहा, लेकिन समस्या का समाधान होता नहीं दिखाई दे रहा है. लोगों का कहना है कि एक तरफ तो कोरोना महामारी चल रही है. दूसरी तरफ बरसात का मौसम है. ऐसे में बीमारी ज्यादा फैलती हैं. यदि इसी तरीके का हाल रहा, तो आने वाले समय में लोग बीमार हो सकते हैं. इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.