ETV Bharat / state

सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर चालू, लोगों को जाम से मिलेगी निजात

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और शास्त्री पार्क पर बने फ्लाईओवर को चालू कर दिया गया है. जिससे आमलोगों को जाम से होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिल गया है.

Opening of Shastri Park flyover will get rid of jam
शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के खुलने से जाम से मुक्ति मिलेगी
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और शास्त्री पार्क पर बने फ्लाईओवर खुलने से इस इलाके में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल गई है. इस इलाके में लगने वाले जाम की वजह से घंटों वाहन कतार में लगे रहते थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इन दोनों फ्लाईओवर को जनता के लिए समर्पित कर दिया. सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि इन फ्लाईओवर के बनने से यहां से गुजरने वाले लाखों लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा.

सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर चालू

फ्लाईओवर के साथ लूप भी शुरु

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में घंटों वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ता था. जिसे देखते हुए इस इलाके में लंबे समय से फ्लाईओवर की दरकार थी. शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया. जिसके बाद अब फ्लाईओवर पर यातायात समान्य हो गया है. वैसे तो शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर ट्रैफिक 15 अगस्त के बाद से हो स्टार्ट हो गया था, लेकिन लूप पर काम बाकी होने की वज़ह से पूरी तरह से ट्रैफिक नहीं चल रहा था. शनिवार को दोनों फ्लाईओवर के साथ साथ लूप को भी स्टार्ट कर दिया गया.

रास्ता होगा आसान

गीता कालोनी से आने वाला ट्रैफिक शाहदरा की तरफ जाने के लिए शास्त्री पार्क लाल बत्ती से आगे बनाए गए लूप पर चढ़ कर फ्लाईओवर पर पहुंच जाएगा. इसी तरह से भजनपुरा लोनी की तरफ से आने वाहन चालक फ्लाईओवर पर जाने के लिए बुलंद मस्जिद की तरफ बनाए गए लूप लेकर कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ निकल जाएंगे.

लोगों ने ली राहत की सांस

फ्लाईओवर खुलने के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है. इन फ्लाईओवर से यूपी और लोनी की तरफ जाने वालों के साथ ही रोजाना लंबे ट्रैफिक जाम से जूझते हुए अपने दफ्तरों को जाने वाले लोगों को भी खासी राहत मिलेगी.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर और शास्त्री पार्क पर बने फ्लाईओवर खुलने से इस इलाके में लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल गई है. इस इलाके में लगने वाले जाम की वजह से घंटों वाहन कतार में लगे रहते थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इन दोनों फ्लाईओवर को जनता के लिए समर्पित कर दिया. सीलमपुर विधायक अब्दुल रहमान ने कहा कि इन फ्लाईओवर के बनने से यहां से गुजरने वाले लाखों लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा.

सीलमपुर और शास्त्री पार्क फ्लाईओवर चालू

फ्लाईओवर के साथ लूप भी शुरु

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में घंटों वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ता था. जिसे देखते हुए इस इलाके में लंबे समय से फ्लाईओवर की दरकार थी. शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने शास्त्री पार्क और सीलमपुर फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया. जिसके बाद अब फ्लाईओवर पर यातायात समान्य हो गया है. वैसे तो शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर ट्रैफिक 15 अगस्त के बाद से हो स्टार्ट हो गया था, लेकिन लूप पर काम बाकी होने की वज़ह से पूरी तरह से ट्रैफिक नहीं चल रहा था. शनिवार को दोनों फ्लाईओवर के साथ साथ लूप को भी स्टार्ट कर दिया गया.

रास्ता होगा आसान

गीता कालोनी से आने वाला ट्रैफिक शाहदरा की तरफ जाने के लिए शास्त्री पार्क लाल बत्ती से आगे बनाए गए लूप पर चढ़ कर फ्लाईओवर पर पहुंच जाएगा. इसी तरह से भजनपुरा लोनी की तरफ से आने वाहन चालक फ्लाईओवर पर जाने के लिए बुलंद मस्जिद की तरफ बनाए गए लूप लेकर कश्मीरी गेट बस अड्डे की तरफ निकल जाएंगे.

लोगों ने ली राहत की सांस

फ्लाईओवर खुलने के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है. इन फ्लाईओवर से यूपी और लोनी की तरफ जाने वालों के साथ ही रोजाना लंबे ट्रैफिक जाम से जूझते हुए अपने दफ्तरों को जाने वाले लोगों को भी खासी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.