नई दिल्ली: यमुनापार के शास्त्री पार्क इलाके में चाईनीज मांझे का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला शास्त्री पार्क के जीटी रोड पर स्कूटी सवार युवती के साथ हुआ. सीलमपुर फ्लाईओवर से उतरते समय चाईनीज मांझा लड़की के गर्दन में फंस गया, जिससे उसकी गर्दन कट गयी.
चाइनीज मांझे से कटी युवती की गर्दन
बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय निशा अपने रिश्तेदार को देखने के लिए ISBT की ओर जा रही थी. शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र के जीटी रोड पहुंचने पर चाइनीज मांझा उसके गर्दन में लिपट गया, जिससे वो स्कूटी से गिर गई. उसे घायल अवस्था में सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. ऑपरेशन के बाद उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उस समय उनके साथ उनकी मां भी स्कूटी पर सवार थी.
ये भी पढ़ें- द्वारका हॉरर किलिंग मामला: 'गैंगस्टर की गोद' में पहुंचे आरोपी
जानकारी के मुताबिक निशा परिवार के साथ गाजियाबाद के विजय नगर में रहती है. उनके परिवार में पति और दो बेटे हैं. और निशा हाउस वाइफ है.