ETV Bharat / state

शाहदरा: पिस्टल की नोक पर कारोबारी से स्कूटी और बैग लूटा - Loot with Businessmen

शाहदरा इलाके में चार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर एक कारोबारी से स्कूटी और लैपटॉप के साथ बैग लूट लिया. बदमाशो लूट के बाद मौके से फरार हो गए. ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

loot with businessmen
पिस्टल की नोक पर कारोबारी से लूट
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 12:14 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा थाने के अंतर्गत कारोबारी को घर के सामने ही गनपॉइंट पर लूट लिया. दो बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाश स्कूटर और लैपटॉप वाला बैग लेकर फरार हो गए. शाहदरा थाना पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चार बदमाशों में से तीन ने अपने चेहरे ढके थे, जबकि एक नहीं ढक रखा था.

पिस्टल दिखा कारोबारी को लूटा

दिनदहाड़े पिस्टल दिखा लूटा

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित प्रतीक अग्रवाल परिवार के साथ ईस्ट गोरखपार्क में रहते हैं. ब्रह्मपुरी इलाके में उनकी दुकान है. वो सोमवार शाम करीब 7:20 बजे स्कूटर से कंधे पर बैग टांगकर घर लौटे. करीब 7ः35 बजे घर के आगे स्कूटर खड़ा किया तो दो काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए. दोनों बाइकों के पीछे बैठे बदमाश उतरे. इसके बाद एक ने पहले पिस्टल दिखाई, तो स्कूटर छीन लिया और दूसरे ने गनपॉइंट पर लेकर कंधे से बैग उतार लिया.

बदमाशों को बैग में मोटी रकम का अंदेशा

पीड़ित ने बताया कि बैग में लैपटॉप के अलावा बिल बुक और उसका आधार कार्ड था. पिस्टल दिखाने वाले दोनों बदमाश उनके स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गए. बाकी दो बदमाश बाइक लेकर उनके पीछे बलबीर नगर नाले की तरफ से रफूचक्कर हो गए.

बदमाशों को दुकानदार के बैग में मोटी रकम होने का अंदेशा होगा. इसलिए वो पीछा करते हुए आए होंगे. इसलिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल इनकी पहचान करने में जुट गई है.

नई दिल्ली: शाहदरा थाने के अंतर्गत कारोबारी को घर के सामने ही गनपॉइंट पर लूट लिया. दो बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाश स्कूटर और लैपटॉप वाला बैग लेकर फरार हो गए. शाहदरा थाना पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चार बदमाशों में से तीन ने अपने चेहरे ढके थे, जबकि एक नहीं ढक रखा था.

पिस्टल दिखा कारोबारी को लूटा

दिनदहाड़े पिस्टल दिखा लूटा

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित प्रतीक अग्रवाल परिवार के साथ ईस्ट गोरखपार्क में रहते हैं. ब्रह्मपुरी इलाके में उनकी दुकान है. वो सोमवार शाम करीब 7:20 बजे स्कूटर से कंधे पर बैग टांगकर घर लौटे. करीब 7ः35 बजे घर के आगे स्कूटर खड़ा किया तो दो काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए. दोनों बाइकों के पीछे बैठे बदमाश उतरे. इसके बाद एक ने पहले पिस्टल दिखाई, तो स्कूटर छीन लिया और दूसरे ने गनपॉइंट पर लेकर कंधे से बैग उतार लिया.

बदमाशों को बैग में मोटी रकम का अंदेशा

पीड़ित ने बताया कि बैग में लैपटॉप के अलावा बिल बुक और उसका आधार कार्ड था. पिस्टल दिखाने वाले दोनों बदमाश उनके स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गए. बाकी दो बदमाश बाइक लेकर उनके पीछे बलबीर नगर नाले की तरफ से रफूचक्कर हो गए.

बदमाशों को दुकानदार के बैग में मोटी रकम होने का अंदेशा होगा. इसलिए वो पीछा करते हुए आए होंगे. इसलिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल इनकी पहचान करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.