नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में समाजिक संगठन अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस कड़ी में सामाजिक संगठन भारतीय जन सेवा ट्रस्ट द्वारा अस्पताल की एंबुलेंसों को सैनिटाइज किया गया. साथ ही मेडिकल स्टाफ को भोजन और मास्क भी दिए गए. इसके अलावा अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों को भी भोजन के पैकेट भी वितरण किए.
मानव सेवा में जुटा ट्रस्ट
कोरोना की रोकथाम में अहम भूमिका निभाते हुए भारतीय जन सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने करावल नगर इलाके में स्थित वीर सावरकर आरोग्य अस्पताल में जाकर अस्पताल की एंबुलेंस, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल को सैनिटाइज किया.साथ ही मेडिकल स्टाफ डीसीडी वॉलिंटियर एवं हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए मरीजों और उनके साथियों को खाना के पैकेट मास्क वितरण किए. इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा होम क्वारंटीन रह रहे संक्रमित मरीजों को घर जाकर भोजन वितरण और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इस काम में विशेषकर गरीबों की मदद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों को लगाई जा रही वैक्सीन, युवाओं में उत्साह
विजय प्राप्त करने तक चलेगी लड़ाई
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दीपक देवल ने कहा कि भारतीय जन सेवा ट्रस्ट पिछले कोरोना कॉल से गरीब बेसहारा लोगों की भरपूर मदद करती आ रही है. साथ ही कोरोना योद्धाओं को खाना वितरण का भी काम कर रही है. भारतीय जन सेवा ट्रस्ट मानव सेवा में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है. जब तक कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त नहीं कर लेते हैं, संस्था इसी तरह कार्य करती रहेगी.