ETV Bharat / state

जाफराबाद इलाके में 30 हजार रुपए के लिए सेल्समैन की पीट पीटकर हत्या - पीलीभीत के सेल्समैन की दिल्ली में हत्या

दिल्ली के थाना जाफराबाद इलाके में इरशाद नाम के एक सेल्समैन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने दूसरे दुकानदार पर हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, इरशाद ने आरोपी से 30 हजार रुपये लिए थे, जिसे वह नहीं लौटा रहा था. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. (Salesman was beaten to death for Rs 30000 in Jaffrabad)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 7:51 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के थाना जाफराबाद इलाके में इरशाद नाम के सेल्समैन की महज 30,000 रुपए के लिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने दूसरे दुकानदार पर पीट-पीटकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

आरोप है कि पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. इरशाद को बंधक बनाकर पीटा गया, जिसमें उसकी हत्या हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. (Salesman was beaten to death for Rs 30000 in Jaffrabad)

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र को मार्केट के ही दुकानदार को करीब 30,000 रुपये वापस देना था जो वह दे नहीं पा रहा था. इसके चलते दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इरशाद को बंधक बनाकर उसकी जबरदस्त पिटाई की, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं, मृतक इरशाद के परिजनों का कहना है कि इरशाद को एक साजिश के तहत मारा गया है. उसे दो दिनों तक बंधक बनाकर पीटा गया. उनका कहना है कि चूंकि हम लोग बाहर के रहनेवाले हैं, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: युवती को टक्कर मारने के बाद ट्रांसफॉर्मर ग्रिल में भिड़ी तेज रफ्तार कार, युवती की हालत नाजुक

इस हादसे के बाद से परिजनों में गुस्से का माहौल है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगा कि आखिर मृतक इरशाद की हत्या हुई है या वो किसी और कारण से मरा है. फिलहाल मृतक के परिजन इरशाद का शव लेकर अपने पैतृक जिला पीलीभीत ले गए है. हालांकि इरशाद की मौत की खबर सुनते ही जाफराबाद इलाके में जैकेट का काम करने वाले लोग वेलकम में इकट्ठा होने शुरू हो गए थे. मोके पर बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद परिजन मृतक के शव को लेकर अपने घर के लिए निकल गए.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पश्चिम बंगाल से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने 2 घंटे में किया बरामद

नई दिल्लीः दिल्ली के थाना जाफराबाद इलाके में इरशाद नाम के सेल्समैन की महज 30,000 रुपए के लिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने दूसरे दुकानदार पर पीट-पीटकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

आरोप है कि पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. इरशाद को बंधक बनाकर पीटा गया, जिसमें उसकी हत्या हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. (Salesman was beaten to death for Rs 30000 in Jaffrabad)

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र को मार्केट के ही दुकानदार को करीब 30,000 रुपये वापस देना था जो वह दे नहीं पा रहा था. इसके चलते दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर इरशाद को बंधक बनाकर उसकी जबरदस्त पिटाई की, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं, मृतक इरशाद के परिजनों का कहना है कि इरशाद को एक साजिश के तहत मारा गया है. उसे दो दिनों तक बंधक बनाकर पीटा गया. उनका कहना है कि चूंकि हम लोग बाहर के रहनेवाले हैं, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: युवती को टक्कर मारने के बाद ट्रांसफॉर्मर ग्रिल में भिड़ी तेज रफ्तार कार, युवती की हालत नाजुक

इस हादसे के बाद से परिजनों में गुस्से का माहौल है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगा कि आखिर मृतक इरशाद की हत्या हुई है या वो किसी और कारण से मरा है. फिलहाल मृतक के परिजन इरशाद का शव लेकर अपने पैतृक जिला पीलीभीत ले गए है. हालांकि इरशाद की मौत की खबर सुनते ही जाफराबाद इलाके में जैकेट का काम करने वाले लोग वेलकम में इकट्ठा होने शुरू हो गए थे. मोके पर बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद परिजन मृतक के शव को लेकर अपने घर के लिए निकल गए.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पश्चिम बंगाल से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने 2 घंटे में किया बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.