नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में लगने वाले चौहान नगर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां गली नंबर 9 कनीजा मस्जिद के पास अज्ञात लोगों ने एक शख्स को गोली मार दी.
अचानक से हुई फायरिंग से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. बताया जाता है कि वारदात का शिकार हुए रईस अंसारी चौहान नगर की कानीजा मस्जिद वाली गली में ही परिवार के साथ रहते थे. घटना के समय अपने घर से नीचे दुकान पर पहुंचे थे, तभी वहां पहुंचे शख्स ने इस वारदात को अंजाम दे दिया.
ये भी पढ़ें:-तिलक मार्ग: 13 साल से फरार चल रहा घोषित अपराधी गिरफ्तार
रईस के परिवार में उनके मां-बाप, पत्नी और 3 बच्चे हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घायल को तत्काल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि वारदात को अंजाम दिया गया. उससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मौके पर तैनात किया गया है.