नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज अपने विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में मंत्री ने पेंशन से संबंधित मुद्दों को लेकर चर्चा की. आम चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से लगभग सभी सरकारी कामों को रोक दिया गया था. चुनावों के दौरान ज्यादातर अधिकारी चुनावी ड्यूटी में थे, जिसका असर सरकार के कामकाज पर भी पड़ा था. इस दौरान वो पेंशन भी बाधित हुई जो सरकार की तरफ से वृद्ध और विकलांगों को दी जाती है.
![Rajendra Pal Gautam Meeting with officers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20190603-wa00181559576682818-8_0306email_1559576694_396.jpg)
बाधित पेंशन को पुनः बहाल करने का आदेश
अब जबकि आचार संहिता खत्म हो चुकी है और सरकार फिर से काम के मोड में लौट चुकी है, इसलिए अब बाधित कामों को सुचारू किया जा रहा है. इसी क्रम के दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर बाधित पेंशन को पुनः बहाल करने का आदेश दिया.
अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया कि आगामी एक हफ्ते तक सभी रुकी हुई पेंशन को फिर से शुरू कर दिया जाएगा, जिसका सभी लाभार्थियों को लाभ मिलेगा.