ETV Bharat / state

नॉर्थ वेस्ट सीट पर राहुल-मोदी के समर्थक भिड़ते-भिड़ते बचे, घंटों तक लगे नारे - HANSRAJ HANS

कंझावला में डी.सी. आफिस के बाहर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उस वक्त मामला गर्मा गया जब कांग्रेस के राजेश लिलोठिया नामांकन भरने अंदर गए, इसी बीच बीजेपी के स्टार उम्मीदवार हंसराज हंस आ गए, जिसके बाद दोनों तरफ से मोदी-राहुल के नारे लगने लगे.

नॉर्थ वेस्ट सीट पर राहुल-मोदी के समर्थक भिड़ते-भिड़ते बचे, घंटों तक लगे नारे
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 9:45 PM IST

नई दिल्ली: सातों लोकसभा सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भर दिया. मंगलवार नामांकन का आखिरी दिन था. नॉर्थ वेस्ट सीट के लिए मुकाबला और कड़ा होता जा रहा है. कंझावला डीसी ऑफिस के बाहर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हो हल्ला मचाया.

नॉर्थ वेस्ट सीट पर राहुल-मोदी के समर्थक भिड़ते-भिड़ते बचे, घंटों तक लगे नारे

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त नारेबाजी हुई, करीब 30 मिनट तक ये नारेबाजी चली.

23 अप्रैल को नामांकन के आखिरी दिन जहां सभी पार्टियों ने अपनी जान झोंक दी वही नॉर्ट वेस्ट लोकसभा सीट के लिए मुकाबला और भी ज्यादा जबरदस्त होता दिख रहा है.
कंझावला में डी.सी. आफिस के बाहर बीजेपी और कोंग्रस के कार्यकर्ताओं में उस वक्त मामला गर्मा गया जब कांग्रेस के राजेश लिलोठिया नामांकन भरने अंदर गए, इसी बीच बीजेपी के स्टार उम्मीदवार हंसराज हंस आ गए, चारों तरफ माहौल मोदी मोदी के नारों से गूंज उठाया. तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस हो गई और पूरा माहौल कांग्रेस के नारों से गूंज उठा.

दोनों तरफ से हो हल्ला हो उठा. कहीं मोदी तो कही राहुल के नारे लग रहे थे.

नार्थ वेस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट के समीकरण की बात करे तो बीजेपी ने स्टार उम्मीदवार हंसराज हंस को उतारा है तो वहीं टक्कर आप ओर कांग्रेस में होने में भी मुकाबले की है. उदित राज को इस सीट से टिकट न मिलने पर वो बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में दिलचस्प होगा कि 23 मई की तारीख को नार्थ वेस्ट दिल्ली की सीट किसके हिस्से में आती है.

नई दिल्ली: सातों लोकसभा सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भर दिया. मंगलवार नामांकन का आखिरी दिन था. नॉर्थ वेस्ट सीट के लिए मुकाबला और कड़ा होता जा रहा है. कंझावला डीसी ऑफिस के बाहर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हो हल्ला मचाया.

नॉर्थ वेस्ट सीट पर राहुल-मोदी के समर्थक भिड़ते-भिड़ते बचे, घंटों तक लगे नारे

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त नारेबाजी हुई, करीब 30 मिनट तक ये नारेबाजी चली.

23 अप्रैल को नामांकन के आखिरी दिन जहां सभी पार्टियों ने अपनी जान झोंक दी वही नॉर्ट वेस्ट लोकसभा सीट के लिए मुकाबला और भी ज्यादा जबरदस्त होता दिख रहा है.
कंझावला में डी.सी. आफिस के बाहर बीजेपी और कोंग्रस के कार्यकर्ताओं में उस वक्त मामला गर्मा गया जब कांग्रेस के राजेश लिलोठिया नामांकन भरने अंदर गए, इसी बीच बीजेपी के स्टार उम्मीदवार हंसराज हंस आ गए, चारों तरफ माहौल मोदी मोदी के नारों से गूंज उठाया. तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहस हो गई और पूरा माहौल कांग्रेस के नारों से गूंज उठा.

दोनों तरफ से हो हल्ला हो उठा. कहीं मोदी तो कही राहुल के नारे लग रहे थे.

नार्थ वेस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट के समीकरण की बात करे तो बीजेपी ने स्टार उम्मीदवार हंसराज हंस को उतारा है तो वहीं टक्कर आप ओर कांग्रेस में होने में भी मुकाबले की है. उदित राज को इस सीट से टिकट न मिलने पर वो बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में दिलचस्प होगा कि 23 मई की तारीख को नार्थ वेस्ट दिल्ली की सीट किसके हिस्से में आती है.


---------- Forwarded message ---------
From: Anoop Sharma <anoop000795@gmail.com>
Date: Tue 23 Apr, 2019, 5:18 PM
Subject: Slug _bjp congress _sloganfight_delhi_anoop sharma
To: <ashutosh.jha@etvbharat.com>


राजधानी दिल्ली में भाजपा और कोंग्रेस के कार्यकर्तायों के बीच मे हुई जबरदस्त नारे बाजी।लगभग 30 मिनट तक चला नारेबाजी के मुक़ाबला। कंझावला के डी सी आफिस के बाहर जमकर हुआ हो हल्ला।

23 अप्रैल को नामांकन के आखिरी दिन जहाँ सभी पार्टियों ने अपनी जान झोंक दी वही नॉर्टवेस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट के लिए मुक़ाबला ओर भी ज्यादा जबरदस्त होता हुआ नजर आ रहा है । आज कंझावला के डी सी आफिस के बाहर भाजपा और कोंग्रस के कार्यकर्तायो उस समय मामला गर्म गया जब कोंग्रेसज़ के राजेश लिलोठिया नामांकन भरने अंदर गए थे इसी बीच भाजपा के स्टार उम्मीदवार हँसराज हंस आ गए , बस फिर क्या था हर तरफ पूरा माहौल मोदी मोदी के माहौल से गूंज उठा सारा एरिया मानो भाजपा के झंडो से भर गया । उसके बाद एक दम से ही भाजपा पर कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं में बहस हो गयी ओर पूरा माहौल नारो से भर गया । दोनों तरफ के लोगो ने वो हल्ला  किया की पूछो मत कानो में बस मोदी राहुल ने नारे गूंज रहे थे ।

क्या है पूरा मामला
नामांकन के आखिरी दिन डी सी आफिस के बाहर बड़ी मात्रा में दोनों पक्षो के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा ऐसे में अपने अपने उम्मीदवारो का समर्थन दिखाने के लिए हुई नारे बाजी । जो 30 मिनट से ज्यादा  तक चली।एक तरफ भाजपा के हँसराज हंस थे तोह दूसरी तरफ राजेश लिलोठिया । इस गरमा गरम बहस ओर नारेबाजी को ईटीवी ने अपने कैमरे में कैद किया आप भी देखिए कि किस तरह लोग मोदी और राहुल के नारे लगा रहे है ।
नार्थ वेस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट के समीकरण की बात करे तोह भाजपा स्टार कैंडिडेट उत्तर देने बाद भी यहां  टक्कर आप ओर कांग्रेस में होने की उम्मीद है । साथ ही उदित राज भी भाजपा से नाराज है ऐसे में दिलचस्प होगा कि 23 मई की  तारीख को नार्थ वेस्ट दिल्ली की सीट किसके कहते में जाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.